रायबरेली में राहुल गांधी का विरोध ‘वापस जाओ’ के लगे नारे, योगी के मंत्री ने रोका काफिला

Rahul Maurya

रायबरेली, राष्ट्रबाण: लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी के अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हंगामा हो गया। बुधवार को जैसे ही वह दो दिन के दौरे पर रायबरेली पहुंचे, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने अपने समर्थकों के साथ उनके काफिले को रोक दिया। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर “राहुल गांधी वापस जाओ” के नारे गूंजे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

हाईवे पर 20 मिनट तक रुका काफिला

राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए रायबरेली पहुंचे थे। हरचंदपुर के गुलुपुर के पास योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और उनके समर्थकों ने हाईवे पर धरना दे दिया। प्रदर्शनकारियों ने राहुल के खिलाफ नारेबाजी की और उनका काफिला करीब 20 मिनट तक रोके रखा। इस दौरान पुलिस के लिए स्थिति को संभालना मुश्किल हो गया। भारी हंगामे के बाद पुलिस ने किसी तरह काफिले को आगे बढ़ाया।

मंत्री का आरोप: राहुल मांगें माफी

दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “बिहार में राहुल की मौजूदगी में प्रधानमंत्री की मां को गाली दी गई। ये समाज के लिए अस्वीकार्य है। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।” मंत्री ने इसे रायबरेली की जनता की नाराजगी का प्रतीक बताया। उनके समर्थकों ने भी राहुल के खिलाफ तीखे नारे लगाए, जिससे माहौल और गरमा गया। हालांकि, बाद में मंत्री ने अपने कार्यकर्ताओं को शांत कराया।

पुलिस की मुश्किलें बढ़ीं

हाईवे पर अचानक हुए इस प्रदर्शन से पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। स्थानीय पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ के उग्र रवैये के कारण उन्हें खासी मशक्कत करनी पड़ी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमने स्थिति को जल्दी सामान्य किया और काफिले को सुरक्षित आगे बढ़ाया। मामले की जांच की जा रही है।”

राहुल का स्वागत और सियासत

इससे पहले, राहुल गांधी का लखनऊ एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया था। वह अपने संसदीय क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे थे। लेकिन इस विरोध ने उनके दौरे को विवादों में घेर लिया। बीजेपी और कांग्रेस के बीच पहले से चल रही तनातनी को ये घटना और हवा दे सकती है।

रायबरेली में ये घटना सियासी तौर पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच नई जंग छेड़ सकती है। विपक्ष इस मामले को योगी सरकार के इशारे पर हुआ बताकर हंगामा कर सकता है। दूसरी ओर, बीजेपी इसे जनता की नाराजगी का प्रतीक बता रही है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि राहुल गांधी इस विरोध का जवाब कैसे देते हैं।

Read also: छत्तीसगढ़ मंत्री केदार कश्यप पर रसोइए से मारपीट का आरोप, विपक्ष ने मांगा इस्तीफा

error: Content is protected !!