आधिकारिक आवास मिलने के बाद राहुल गांधी का बयान, मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है

Rashtrabaan

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। 23 अप्रैल को राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करना पड़ा था, वहीं अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई है। राहुल को सरकारी आवास आवंटित कर दिया गया है। जिसमें वह सांसदी जाने से पहले रहते थे। यानी आने वाले दिनों में कांग्रेस नेता 12 तुगलक लेन वाले बंगले में रहेंगे। वहीं जब उन्हें सरकारी आवास मिला है तो उन्होंने मीडिया से चर्चा को जिसपर उन्होंने कहा कि पूरा हिंदुस्तान उनका घर है। बता दें की लोकसभा की हाउस सीमित द्वारा राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने के बाद आज (मंगलवार) उन्हें पुराना सरकारी आवास 12 तुगलक लेन का बंगला आवंटित कर दिया गया। जब पत्रकारों ने उनसे बंगला मिलने पर सवाल पूछा तो राहुल ने कहा, ‘मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है।’

- Advertisement -

19 साल से सरकारी बंगले में रह रहे थे राहुल गांधी

- Advertisement -

तुगलक लेन बंगले से राहुल गांधी की खास यादें जुड़ी हैं। वह 19 साल से इसी बंगले में रह रहे थे। बंगला खाली करने पर राहुल ने कहा था कि मैंने सच बोलने की कीमत चुकाई है। गौरतलब है कि
सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी। 23 मार्च को सूरत की एक कोर्ट ने राहुल को आपराधिक मानहानि का दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। इसके अगले दिन उनकी लोकसभा सदस्यता चली गई थी। सांसदी वापस मिलने के बाद राहुल गांधी सोमवार को लोकसभा भी पहुंचे। अब राहुल 12-13 अगस्त को वायनाड जाने वाले हैं।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!