Raipur News: आईईडी के चपेट में आए ग्रामीण, एक कि मौत एक घायल, नक्सलियों द्वारा लगाए गए थे बम

Rashtrabaan

रायपुर, राष्ट्रबाण। छत्तीसगढ़ में रोजाना ही नक्सली ए गतिविधियों की जानकारी मिलती रहती है लेकिन इन गतिविधियों के बीच आम ग्रामीणों को भी इसका भुगतमान भुगतना पड़ता है। दरअसल नक्सल प्रभावित इलाके नारायणपुर में एक बार फिर से नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे से लगाए गए आईईडी में 2 ग्रामीण चपेट में आ गए हैं। जिसमें से एक की मौके पर मौत हो गई है। वहीं दूसरे को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर गांव में नक्सलियों ने आईईडी प्लांट कर रखा था। जिसकी चपेट में दो ग्रामीण आ गए हैं। जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इलाके में आमदई निको माइंस है जहां यह ग्रामीण मजदूरी का काम करते हैं। बताया जा रहा है कि यह दोनों जंगल के रास्ते मजदूरी पर जा रहे थे इस दौरान उनका पैर प्रेशर बम पर पड़ गया जिससे आईईडी ब्लास्ट हो गया है।

मजदूरों को नक्सलियों ने दी थी‌ धमकी

बता दें कि चुनाव के ठीक पहले नारायणपुर में नक्सलियों ने पर्चा जारी करते हुए, आमदई निको माइंस का विरोध करने के साथ मजदूरों को कम न करने की हिदायत दी थी। इस इलाके में माइंस का काम होने के कारण जवानों की भी मूवमेंट तेज होती है। यह माना जा रहा है कि जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने आईईडी लगाया था। जिसकी चपेट में यह दोनों मजदूर आ गए हैं।

error: Content is protected !!