Raisen News: भाजपा के पूर्व विधायक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने किया हंमागा

Rashtrabaan
Highlights
  • अंतिम संस्कार करते वक्त शरीर में दिखे गोली के निशान, हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी

रायसेन, राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की बरेली विधानसभा से तीन बार भाजपा से विधायक रहे भगवत सिंह पटेल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उनके शरीर में चोट के निशान मिले है। परिजनों के हंगामे के बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पूर्व विधायक भगवत सिंह पटेल बरेली में अपने निवास पर मृत अवस्था में मिले। अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान उनके शरीर में गोली लगने के निशान पाए गए। जिससे परिजन पीएम कराने के लिए अड़ गए। हंगामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पूर्व विधायक की हत्या की गई है या आत्महत्या है, इसकी पुलिस जांच कर रही है। अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बता दें कि भगवत सिंह पटेल बरेली सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं। जनता के बीच उनकी अच्छी पकड़ थी।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!