राजस्थान, राष्ट्रबाण। नदी में नहाने से लेकर वाटर फॉल में दोस्तों की मस्ती अक्सर भारी पड़ती है। राजस्थान में एक हादसा सामने आया जहां नदी में उतरे 5 युवक गहरे पानी मे चले गए जहां 3 युवकों तो स्थानीय ग्रामीणों ने बचा लिया लेकिन इस घटना में 2 युवकों की जान चली गई। घटना रविवार की बताई जा रही है जहां रानी के पास मोकमपुरा गांव में सुकड़ी नदी में 5 दोस्त नहाने चले गए थे। लेकिन उन्हें क्या पता था की मौत उनकी वहां पर रास्ता देख रही है। पुलिस के मुताबिक हादसे में 4 युवकों को निकाल लिया गया जिसमें एक युवक की मौत हो गई वहीं लगातार 5 घँटे के रेस्क्यू के बाद एक युवक का शव निकाला गया। रानी थानाधिकारी रविन्द्र पाल सिंह राजपुरोहित और फालना थानाधिकारी सुरजाराम ने बताया कि आहोर के हरजी का रहने वाला हिमांशु (18) पुत्र विनोद कुमार अपने ननिहाल मोकमपुरा आया हुआ था। आज रविवार को छुट्टी होने से वह अपने मामा के लड़के भावेश (18) पुत्र प्रकाश कुमार के अलावा भावेश के दोस्त जो उसके पड़ोस में ही रहते है, निखिल (18) पुत्र महेंद्र कुमार, दीक्षित खीमाराम (19), हितेश खीमाराम (18), पूरण पुत्र (18) प्रकाश कुमार प्रजापत के साथ दोपहर 12 बजे घर से दो किलोमीटर दूर सुकड़ी नदी में नहाने गए थे। इस दौरान हितेश खीमाराम नदी के किनारे पर बैठकर नहाने लगा। वहीं पांचों अन्य युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। अपने दोस्तों को डूबते देख हितेश तुरंत नदी से बाहर आया और चिल्लाने लगा। हितेश के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास ही कि खान में काम करने और नदी के पास के खतों में काम करने वाले लोग मौके पर पहुंचे और चार युवकों को बाहर निकाल लिया। जिसमें से हिमांशु की मौत हो गई थी। इसके बाद निखिल की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। सादड़ी, नाडोल से गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और 5 घंटे बाद उसका शव ढूंढ लिया गया।