Bhopal News : भोपाल अस्पताल के मोर्चरी में रखे शव का चूहों ने कुतर कान

Rashtrabaan
Highlights
  • सरकारी अस्पताल में परिजनों का हंगामा,किया गया जांच दल का गठन

भोपाल, राष्ट्रबाण। भोपाल के सरकारी अस्पताल में लापरवाही का एक नजारा देखने को मिला जहां मोर्चरी कक्ष में रखे एक शव का कान चूहों ने काट दिया। परिजनों को जब शव सुपुर्दे किया गया तो शव की हालत देखकर उन्होंने जमकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। दरअसल घटना मंगलवार की बताई जा रही है। वहीं डॉ. अरविंद राय ने कहा, “मोर्चरी और उसका रखरखाव मेडिको लीगल इंस्टीट्यूट द्वारा किया जाता है जो राज्य के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है। यहां के फॉरेंसिक विभाग के डॉक्टर पोस्टमॉर्टम में सहयोग करते हैं।
जानकारी के अनुसार मामला भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के हमीदिया अस्पताल की मोर्चरी में रखे एक शव का बताया जा रहा है। वहीं मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को को जब परिजन पोस्टमॉर्टम के बाद शव लेने पहुंचे तब उन्हें शव के क्षतिग्रस्त होने का पता चला, जिसके बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

- Advertisement -

क्या कहते हैं डीन…

- Advertisement -

परिजनों के हंगामे के बाद डीन डॉक्टर राय ने कहा, “मेडिको लीगल इंस्टीट्यूट के निदेशक को भी सूचित किया गया है कि हम इस तरह से जांच कर रहे हैं। वे भी अपनी ओर से कुछ जांच कर रहे हैं फिर हम निष्कर्ष पर पहुंचेंगे। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!