Reewa News: रीवा में सीएम शिवराज, कहा कांग्रेस को जितनी गालियां देनी हैं मुझे दे, जनता को धमकाना बंद करे

Rashtrabaan

रीवा, राष्ट्रबाण। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियां अपने-अपने कयास लगा रही हैं। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के रीवा पहुँचे यहां उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला उन्होने कहा कि अब तो कांग्रेस में ही पानी नहीं बचा है तो वह खेतों तक पानी कैसे पहुंचाएंगे। कांग्रेस पार्टी के नेता अभी यह कहने लगे हैं कि वह गरीबों के घर में चूल्हे नहीं जलते देंगे मैं उनसे पूछना चाहता हूं, मैं प्रियंका मैडम से पूछना चाहता हूं क्या वह गरीबों हमको मरना देना चाहती हैं। सीएम शिवराज ने मंच से कांग्रेस पर हमला बोलते हुआ कहा कि जितनी गालियां देना है कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मुझे दें। प्रदेश की जनता को धमकाने का काम करना बंद कर दें। उन लोगों ने तो यहां तक कह दिया की मामा का श्राद्ध हो गया है लेकिन मैं राख से उठकर खड़ा होऊंगा। प्रदेश देश की परिवार रूपी जनता को धमकाने नहीं दूंगा।

कांग्रेस की सरकार आई तो उन्होंने संबल योजना बंद की…शिवराज

सीएम ने कहा कि कांग्रेस बरगलाने का काम कर रही है मैं बताना चाहता हूं कांग्रेस की सरकार आई तो उन्होंने संबल योजना मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना यहां तक कन्यादान योजना का पैसा देना भी बंद कर दिया। गरीब कन्याओं के विवाह में मिलने वाले पैसे को रोक कर खुद को गरीबों की हितैषी पार्टी बताने वाली कांग्रेस कैसे जनहित ऐसी हो सकती है।

error: Content is protected !!