Bhind News: युवक ने सांप को मारा तो नागिन ने घर तक युवक का किया पीछा, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

Rashtrabaan

भिंड, राष्ट्रबाण। नाग-नागिन की फ़िल्म में अक्सर एक सीन देखने को मिलता है,जिसमे नाग को मारने के बाद नागिन उसकी मौत का बदला लेती है। दरअसल ऐसा ही वाक्या भिंड जिले की मेहगांव तहसील के करकेपुरा गांव से सामने आया है। यहां खेत में मवेशियों को भगाने पहुंचे एक युवक को सांप ने डस लिया। इसके बाद युवक ने लाठी मारकर सांप को मार दिया। सांप की मौत के बाद नागिन युवक के पीछे पड़ गई। इस वजह से युवक भागते हुए अपने घर पहुंचा। वहीं नागिन भी पीछा करते-करते घर तक पहुंच गई। हालाकि बाद में युवक के परिजनों ने उस नागिन को भी मार दिया। वहीं सांप के काटने से जख्मी हुए युवक को तुरंत गोरमी अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया, लेकिन ग्वालियर पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई। बता दें कि 28 वर्षीय नरेंद्र पुत्र गुलाब सिंह लोधी निवासी करकेकापुरा सोमवार को घर से एक किमी दूर स्थित खेत में मवेशी भगाने के लिए गया था। युवक के हाथ में लाठी थी। खेत में बेसहारा मवेशी भगाते समय नरेंद्र के पैर में सांप ने डस लिया। सांप के डसने बाद युवक ने लाठी मारकर सांप को मार दिया। लेकिन सांप की मौत के बाद झाड़ियों में छिपी नागिन युवक के पीछे पड़ गई। युवक भागते हुए अपने घर पहुंचा। नरेंद्र ने सांप के डसने और नागिन के पीछा करने की बात घर के सदस्यों को बताई। जब घर के सदस्यों ने बाहर जाकर देखा तो नागिन फन फैलाए हुए बैठी थी। इसके बाद नरेंद्र के भाई ने लाठी उठाकर नागिन को भी मार दिया। घर के सदस्य नरेंद्र को गोरमी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया ।अस्पताल से रेफर होने के बाद नरेंद्र के परिवार के सदस्यों ने किसी बाबा के यहां पहुंचकर झाड़फूंक भी कराई। इसके बाद भी जब आराम नहीं मिला तो परिवार के सदस्य ग्वालियर के लिए रवाना हुए, लेकिन ग्वालियर पहुंचने से पहले ही नरेंद्र ने दम तोड़ दिया।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!