चेक बाउंस मामले में सचिन पायलट समर्थक विधायक वेदप्रकाश सोलंकी को एक साल की सजा

Rashtrabaan

    जयपुर, राष्ट्रबाण। राजस्थान में सचिन पायलट समर्थक विधायक वेदप्रकाश सोलंकी को कोर्ट ने 1 साल की सजा सुनाई है। दरअसल कोर्ट द्वारा यह सजा चेक बाउंस वाले मामले के चलते सुनाई गई है। कोर्ट ने सोलंकी पर 55 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। यह फैसला बहरोड़ ACJM-3 न्यायाधीश निखिल सिंह ने सुनाया है। उल्लेखनीय है कि कोर्ट ने करीब आठ साल पुराने मामले में यह फैसला सुनाया है। उस समय विधायक सोलंकी बानसूर में प्रॉपर्टी का काम करते थे। प्लॉट दिलाने के नाम पर रिटायर्ड पीटीआई से 35 लाख रुपये नगद लिए थे। मामले को लेकर अपील करने के लिए सोलंकी को एक महीने का समय मिलेगा। अगर अपील खारिज होती है तो सजा के साथ ही पीड़ित को राशि भी लौटानी पड़ेगी। हालांकि, विधायक को मामले में जमानत भी मिलने की खबर है।

    error: Content is protected !!