बाढ़ प्रभावित इलाकों में आज और कल भी बंद रहेंगे स्कूल

Rashtrabaan
Highlights
  • भारी बारिश के चलते शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए है। वहीं यमुना नदी का जल स्तर भी लगातार बढ़ रहा है। भारी बारिश के इस दौर में दिल्ली के बाढ़ प्रभावित जिलों में 17 से 18 जुलाई को और स्कूल बंद रहेंगे। शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों को दोनों के लिए विद्यार्थियों के लिए बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि बाढ़ को देखते हुए स्कूलों में राहत शिविर चलते रहने की संभावना है। ऐसे में यमुना नदी की सीमा से लगे क्षेत्रों और प्रभावित जिलों में पूर्व, उत्तर पूर्व, उत्तर पश्चिम-ए, उत्तर, मध्य और दक्षिण-पूर्व के स्कूल बंद रखे जाएंगे। आदेश में यह भी कहा गया है कि जहां भी संभव हो स्कूल ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था कर सकते हैं। हालांकि शेष जिले उत्तर पश्चिम-बी, पश्चिम-ए, पश्चिम-बी, दक्षिण, दक्षिण वेस्ट-ए, साउथ वेस्ट-बी और नई दिल्ली के स्कूल सोमवार को खुले रहेंगे। सब कुछ सामान्य रहा तो बुधवार से यानी 19 जुलाई से सभी स्कूल सामान्य रूप से संचालित किए जाएंगे।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!