Sehore News: सीहोर में बस ओर स्कार्पियो की भिड़ंत, 2 की मौत 3 गम्भीर रूप से घायल

Rashtrabaan

सीहोर, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहे है। आज फिर एक भयानक सड़क हादसा सामने आया हैं जहां सीहोर में स्कॉर्पियो कार और चार्टर्ड बस की आमने-सामने से जोरदा टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस पलट गई । जबकि स्कार्पियों में सवार 2 लोगों की मौत हो गई। दरअसल हादसा रेहटी थाना क्षेत्र के मालीबाया का बताया जा रहा है। दोनों वाहनों के बीच हुई टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई तो वहीं, 10 से 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। तीन लोगों को गंभीर हालत के कारण भोपाल किया रेफर किया गया है। वहीं, एक दर्जन लोगों का रेहटी अस्पताल में इलाज हो रहा है।जानकारी के अनुसार बस भोपाल से बैतूल की ओर जाने वाली थी, लेकिन भोपाल-बुधनी मार्ग में जाम होने से बस भोपाल से रेहटी होते हुए जा रही थी। रेहटी के सगोनिया टर्न पर बस सामने से आ रही स्कॉर्पियो से टकरा गई। इससे बस पलट गई। वहीं, स्कॉर्पियो के पीछे अन्य कार भी चपेट में आ गई। हालाकि पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घायलों को अस्पताल पहुँचाया है। वहीं मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!