Bhopal News: भोपाल के 28 थानों को मिले नए थाना प्रभारी

Rashtrabaan
Highlights
  • पुलिस कमिश्नर ने की पदस्थापना

भोपाल, राष्ट्रबाण। विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही प्रशासनिक फेरबदल शुरू हो चुका है। इसी तारतम्य में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के 28 थानों को नए थाना प्रभारी मिले है। दरअसल, हाल ही में तबादला आदेश जारी किया गया था। पिछले तीन साल से एक ही जिले में पदस्थ थाना प्रभारियों का ट्रांसफर हुआ था। पुलिस कमिश्नर ने इन 28 थाना प्रभारियों की थानों में पदस्थापना की है। आदेश के अनुसार सज्जन सिंह मुकाती को टीटी नगर, निरूपा पांडेय को कमला नगर, रोशनलाल भारती को अवधपुरी, रीतेश शर्मा को अयोध्या नगर, अमित सोनी को बागसेवनिया, मोहम्मद आफताब खान को कोतवाली, चतर्भुज राठौर को तलैया, उमेश पाल सिंह चौहान को शाहजहांनाबाद, अजय कुमार सोनी को मंगलवारा, सुरेशचंद्र नागर को छोला मंदिर, कंवलजीत सिंह रंधावा को बैरागढ़, शैलेंद्र मिश्रा को गौतम नगर, अजय तिवारी को जहांगीराबाद, कृष्णदेव सिंह कुशवाह को स्टेशन बजरिया का थाना प्रभारी बनाया गया। इसी प्रकार अवधेशसिंह तोमर को गोविंदपुरा, अनुराग लाल को पिपलानी, जितेंद्र सिंह गुर्जर को एमपी नगर, जयहिंद शर्मा को अरेरा हिल्स, रामविलास विमल को श्यामला हिल्स, ब्रजेन्द्र मर्सकोले को कोहेफिजा, अवधेश भदौरिया को हनुमानगंज, भूपेंदर कौर संधू को चूना भट्टी, आशुतोष उपाध्याय को कोलार, प्रवीण त्रिपाठी को गांधी नगर, नीरज वर्मा को खजूरी सड़क, जितेंद्र पाठक को अशोका गार्डन, आशीष सप्रे को ऐशबाग और रघुनाथ सिंह को शाहपुरा का थाना प्रभारी बनाया गया है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!