सिवनी, राष्ट्रबाण। सिवनी नगर का हृदय स्थल कहलाने वाला शुक्रवारी चौक इन दिनों रसूखदारों के कब्जे में है। यहां यातायात में बाधा बन चुकी पार्किंग में भले ही गरीबो के ऑटो खड़े नहीं हो सकते लेकिन सड़को में धन्ना सेठो की गाड़ियां पार्क की जाती है लेकिन किसी की मजाल की उनकी गाड़ियों पर यातायात या पुलिस कार्यवाही करने की हिम्मत दिखा सके। शुक्रवारी चौक अब रसूखदारों के लिए वाहन पार्किंग का अड्डा बन गया है। जिसे देखो वह अपने लग्जरी वाहन यहां खड़ा कर चला जाता है। सड़को पर जाम लगता है लोग परेशान होते है लेकिन इन सभी से यातायात विभाग को कोई फर्क नहीं पड़ता। सबसे मजे की बात तो यह है कि शुक्रवारी में ही चंद कदमो की दूरी पर एसडीओपी (अनुविभागीय अधिकारी पुलिस) कार्यालय है और इसके सामने ही गाड़ियां पार्किंग की जा रही है। लेकिन आश्चर्य की बात है कि इस और अब तक जिम्मेदारों का ध्यान नहीं गया है।
- Advertisement -
शुक्रवारी में ही ऑटो लगाने वाले एक ऑटो चालक ने बताया कि हमें यहां ऑटो खड़े करने के लिए मना किया जाता है लेकिन इन धन्नासेठो के वाहन बीच सड़क में खड़े किये जाते हैं। हमारे लिए नियम कानून बताया जाता है, क्या इनके लिए कोई नियम नहीं है? अगर हम यातायात महकमे की बात करें तो यह विभाग जिले मे शून्य हो चुका है जो सिर्फ दोपहिया वाहनों पर कार्यवाही करने तक ही सिमट गया है। सफेदपोश कर्मी कभी इस इलाके में घुसते भी नहीं है।