सिवनी : कोतवाली पुलिस की शराब तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एक्सेस स्कूटी मोटरसाइकिल सहित 54 लीटर अवैध देशी प्लेन शराब जप्त

Rashtrabaan

सिवनी, राष्ट्रबाण। अवैध शराब तस्करी पकड़ने में कोतवाली पुलिस को फिर एक और सफलता मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 02/08/2024 को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नीले कलर की स्कूटी में अवैध देशी शराब की तस्करी करने वाला है। मुखबिर की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सतीश तिवारी द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताएं स्थान पर सावधानी पूर्वक घेराबंदी कर आरोपी को स्कूटी वाहन में विमल के दो थेलो में देसी प्लेन शराब भरी हुई रखी थी। पुलिस ने आरोपी का नाम पता पूछने पर अपना नाम राकेश माना ठाकुर बताया। उक्त शराब के संबंध में आरोपी राकेश माना ठाकुर के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं होने से शराब को अवैध मानकर मौके पर जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध पराध क्रमांक 556/24 धारा 34( 2 ) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

- Advertisement -

आरोपी राकेश पिता धन्नूलाल माना ठाकुर निवासी नरसिंहपुर हाल निवासी मरझोर कोतवाली सिवनी से 300 नग देसी प्लेन मदिरा शराब 54 लीटर, कीमत करीबन 21000 रुपए, अपराध में प्रयुक्त एक्सेस मोटरसाइकिल बिना नंबर की कीमती करीबन 60000 रूपये, एक वीवो कंपनी का मोबाइल कीमती करीबन 10000 रूपये जप्त किया गया। कुल मसरूका कीमत करीबन 91000 हजार है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी , प्रधान आरक्षक रामअवतार डेहरिया, आरक्षक नितेश राजपूत, प्रतीक बघेल, अमित रघुवंशी, विक्रम देशमुख, राजेंद्र राजपूत, अजय धुर्वे का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!