सिवनी, राष्ट्रबाण। कभी शराब दुकान बंद कराने के लिए चर्चित भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर अब अपने जन्मदिन की पार्टी के लिए चर्चित है। यह पार्टी इसलिए भी चर्चित है, क्यूंकि इस पार्टी में पूर्व विधायक, विधायक, नगर अध्यक्ष और जिले के तथाकथित पत्रकार शामिल हुए और यहां वह हुआ जो एक सभ्य समाज के लिए सही नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जुलाई 2023 दिन शनिवार को भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर के गोपालगंज स्थित फार्म हॉउस में जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमे जिले के बुद्धिजीबी वर्ग और गणमान्य नागरिको को आमंत्रित किया गया। सूत्रानुसार इस पार्टी में जमकर शराबखोरी हुई यही नहीं इस पार्टी में ताश फिकी दाव भी लगे और कुछ नशे में धुत पत्रकार अपनी सभ्यता और मर्यादा को भूलते हुए आधे नग्गे हो कर डीजे की धुन पर थिरकते नजर आये।
सूत्र बताते है कि पार्टी में ताश के खेल में कुछ लोगो ने किस्मत आजमाए जिसमे कुछ लोगो ने जमकर पैसे दुगने किये तो कुछ किस्मत के मारो ने अपनी जेब खाली करा ली। मजे की बात यह है की यह सब पुलिसकर्मी की उपस्थिति में हुआ।
ज्ञात हो की इस पार्टी में पुलिस विभाग के योगेश राजपूत शामिल हुए थे अब ऐसे में सवाल यह उठता है की क्या कानून के रक्षक के सामने यह सब उचित था। बता दें की योगेश राजपूत का इस तरह से सार्वजनिक आयोजनों में शामिल होना पहले भी विवादों में रहा है। एसपीएल में चाकूबाजी के बाद योगेश को शोकाज नोटिस दिया गया था उस समय पुलिस कप्तान ने ऐसे पुलिसकर्मी पर कार्यवाही की बात कही थी जो समय के साथ धुंधली हो गई।
- Advertisement -
आखिर क्या संदेश देना चाहते ये
जन्मदिन की पार्टी में नेताओ, वकीलों और पत्रकारों की गरिमायी उपस्थिति रही लेकिन पार्टी में जिस तरह का नंगा नाच नचा गया वह शर्मशार करने वाला था। पार्टी में भोगडापन देख कर कुछ बुद्धिजीबी यह तक कहते नजर आये की यह समाज को संस्कृति का पाठ पढ़ाने और आईना दिखाने वालो की नग्नता देखो जो सार्वजानिक रूप से अर्धनग्न हो कर नाच रहे है और सोशल मिडिया में अपनी हुल्ल्डबाजी को शेयर भी कर रहे है।
- Advertisement -
ये हुए डर्टी पार्टी में शामिल
पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष के जन्मदिन की पार्टी में विधायक दिनेश राय, पूर्व विधायक नरेश दिवाकर, भाजपा नगर अध्यक्ष अभिषेक दुबे, अखिलेश खेड़ीकर और पत्रकारों में प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष अयोध्या विश्वकर्मा (देशबंधु), प्रदीप, सतीश, मोनू राकेशिया (नवभारत), संदीप ठाकुर (पुलिस सर्विलियन्स), अभिनव जैन (पत्रकार), नंदन श्रीवात्री, रवि ।