सिवनी, राष्ट्रबाण। सिवनी में गैंगवार कर असामाजिक तत्वों के द्वारा गुंडागर्दी करने की घटना में इजाफा हो रहा है जिससे सभ्य समाज मे इन आताताईयो का ख़ौफ़ बढ़ता जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों नगझार के समीप विंध्याचल ढाबा में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा एक युवक पर बियर की बोतल से हमला किया गया । घटना दिनांक 26 जुलाई 2023 की बताई जा रही हैं, जानकारों के मुताबिक विंध्याचल ढाबा में नीलेश डेहरिया नामक युवक पर हर्षित बघेल, लल्ला बघेल और एक अन्य के द्वारा हमला किया गया। युवक अपनी जान बचा कर वहा से भाग गया। बताया जाता है कि हर्षित और लल्ला द्वारा युवक को जान से मारने की धमकी दी गई हैं जिसके डर से युवक ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत पर नहीं की गई हैं।
- Advertisement -
कौन है ये असामाजिक तत्व
सूत्रों की माने तो वे जुआ सट्टा के कारोबार में लिप्त हैं। ये लोग गिरोह बना कर अपने काम को अंजाम देते हैं। झुंड बना कर मारपीट करना पैसे की मांग करना इनका पैसा है। भय के कारण लोग इनकी शिकायत नहीं करते।
- Advertisement -
ये गैंग है सक्रीय
सिवनी जिले में अपरिधिक गतिविधियों में लिप्त लोगो के द्वारा गैंग बना का सीधे साधे लोगो को अपनी गुंडागर्दी का शिकार बनाया जा रहा है। ये गैंग युवाओ को गुमराह करके उन्हें अपराध की और ला रहे है। अपरधियों की चकमक से प्रभावित पढ़े लिखे युवा भी अपराध की और मुड़ रहे है जो सभ्य समाज के लिए घातक है। सूत्रों की माने तो सिवनी शहर में 556 गैंग, 70 गैंग, 1020 गैंग, 007 गैंग सक्रीय है जो गिरोह बना कर लोगो से मारपीट और आपरधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे है। पुलिस विभाग इन गैंगो को संज्ञान में लेकर इन अपरिधियो पर ठोस कार्यवाही करना चाहिए जिससे शहर में अपराध पर लगाम लगाया जा सके।