शहडोल, राष्ट्रबाण। मप्र के आगाज के साथ ही शहडोल में लगातार तीन दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है। तीन दिनों से लगातार जारी भारी बारिश के चलते आम लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। ऐसे में शहर की सड़कें नालियों के पानी से भर चुकी है। वहीं लोगों के घरों में पानी घुस रहा है। बता दें कि बुधवार की सुबह से बारिश में और तेजी आ गई है। जिससे जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी की सड़कें नदी में तब्दील हो गई हैं। यहां पानी निकासी की उचित व्यवस्था ना होने के कारण लोगों के घरों एवं दुकानों में पानी घुस गया है। जिससे यहां के रहवासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर में वर्षों पहले नगर पालिका द्वारा सकरी नाली बनवाई गयी थी, जिससे बारिश के समय पानी की निकासी नहीं हो पाती हैं और पानी सड़कों पर भरने के साथ साथ लोगों के घरों मे घुसने लगता हैं। इसी तरह से वार्ड क्रमांक 17 माईकल चौक से लेकर लल्ला सायकिल तिराहा तक की स्थिति बारिश में और भी भयावाह हो जाती हैं। बारिश के समय यहां सड़कें व घरों में पानी भरने लग जाता हैं, वहीं बारिश बंद होने यहां की सड़कें कचरे से पट जाती हैं। जिससे रहवासियों को आवागमन में खासी परेशानियां उठानी पड़ती है
क्या कहता है मौसम विभाग
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पूरे प्रदेश में अगले दिन तक भारी की चेतावनी जारी की गई है। जिसमें बुधवार को अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, शहडोल और उमरिया में अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। आगर, भोपाल, देवास, धार, गुना, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन और विदिशा में भारी बारिश हो सकती है।
Shahdol News: भारी बारिश से नदियां बनी शहर की सड़कें
Highlights
- मौसम विभाग ने जारी की अगले दो दिन तक भारी बारिश की चेतावनी
Leave a comment
Leave a comment