Shehdol News: ग्रामीणों ने पुलिस के सामने पटवारी की करी जमकर धुनाई

Rashtrabaan
Highlights
  • भूमाफिया ने फर्जी रजिस्ट्री कराकर बेचा घर, सदमे से हुई ग्रामीण की मौत

शहडोल, राष्ट्रबाण। देश सहित प्रदेशों में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के शहडोल जिले में पुलिस के सामने ही ग्रामीणों द्वारा पटवारी की जमकर पिटाई कर दी गई। दरअसल, पटवारी पर फर्जी रजिस्ट्री कराकर घर बेचने का आरोप है। बताया जा रहा है कि घर बेचने जाने के सदमे से एक ग्रामीण की मौत हो गई। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पटवारी को जमकर धुनाई कर दी।
यह पूरा मामला सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटमा का है। जहां मंगलवार को ग्रामीण संतोष बर्मन की मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि भूमाफिया गंगा सागर ने फर्जी रजिस्ट्री कराकर उनके घर को बेच दिया। इस बात के सदमे से संतोष बर्मन ने दम तोड़ दिया। बुधवार सुबह गांव पहुंचे पटवारी दीपक पटेल की आक्रोशित ग्रामीण ने जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने पुलिस के सामने ही पटवारी को जमकर पीटा। इस दौरान सड़क पर जाम भी लग गया। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

- Advertisement -
error: Content is protected !!