Sheopur News: कांग्रेस विधायक की मंशा, मुझे गधे पर बिठाकर निकाला जाए जुलूस

Rashtrabaan
Highlights
  • बारिश न होने की वजह से विधायक ने जनता से की अपील

श्योपुर, राष्ट्रबाण। अक्सर आपने देखा होगा कि लोग विरोध में जनप्रतिनिधियों या गांव के सरपंच को गधे में बिठाकर अपना विरोध प्रकट करते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कांग्रेस के विधायक ने अपनी मंशा जाहिर करते हुए उनके छेत्र की जनता से अपील की है कि उन्हें गधे पर बिठाकर उनका जुलूस निकाला जाए और मरघट में ले जाकर पूजा पाठ किया जाए। जिससे उनके इलाके में बारिश हो सके। दरअसल यह अपील जिले के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने की है।कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने गुरुवार को मीडिया के कैमरे के सामने अपनी यह ख्वाहिश जाहिर की। असल में विधायक का कहना है कि क्षेत्र के मुखिया को गधे पर बिठाकर घुमाया जाए और आखरी में शमशान पहुंच कर पूजा-प्रार्थना की जाए तो तत्काल बारिश हो जाती है। यह टोटका विधायक जी ने सोशल मीडिया पर किसी वायरल पोस्ट में देखा था। वह अब इसे खुद पर आजमाना चाहते हैं। जंडेल ने कहा कि वह श्योपुर के मुखिया (विधायक) हैं, इसलिए जनता इकट्ठे होकर उन्हें गधे पर बिठायए और जुलूस निकाले।

- Advertisement -

उज्जैन में सरपंच ने की थी यह तरकीब…

- Advertisement -

विधायक ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया से पता चला कि उज्जैन इलाके के किसी सरपंच को जनता ने गधे पर बैठाकर जुलूस निकाला था और श्मशान में जा कर पूजा की थी उसके बाद तत्काल बारिश होने लग गई थी। कम बारिश की वजह से धान की फसल की बुआई ठीक से नहीं हो पा रही है। बिजली भी काम आने की वजह से ट्यूबवेल ठीक से नहीं चल पा रहे। किसानों की फसलों को सूखने से बचाने के लिए विधायक ने खुद को गधे पर बैठाकर जुलूस निकालने की इच्छा जाहिर की है ताकि, इस टोटके से अच्छी बारिश हो सके।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!