Shivpuri News: दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ हरिद्वार से भागी, सड़क हादसे में मौत, प्रेमी घायल

Rashtrabaan

शिवपुरी, राष्ट्रबाण। कहते हैं आपके कर्म आपका पीछा करते हैं। कुछ ऐसा ही मामला रविवार को सामने आया जब 2 बच्चों की माँ अपने प्रेमी के साथ भागकर हरीद्वार पहुँच गई जहां सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई वहीं महिला का प्रेमिका घायल बताया जा रहा है। दरअसल यह पूरा मामला सुरवाया थानांतर्गत फोरलेन हाइवे का बताया जा रहा है।पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर फोरलेन हाइवे पर सड़क पर दौड़ती हुई बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में घायल बाइक सवार युवक सुरवाया निवासी 28 वर्षीय सोनू मेहते गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक पर पीछे बैठी महिला की हादसे में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतिका की पहचान सपना उम्र 30 साल निवासी दौलतपुर हरिद्वार के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि सोनू मेहते हरिद्वार में एक कंपनी में काम करता था, वहीं पर सपना भी काम करती थी। इसी दौरान दोनों के बीच में प्रेम संबंध स्थापित हो गए। इसी क्रम में 17 सितम्बर को सोनू मेहते और सपना वहां से किसी को कुछ भी बताए बिना भाग आए।

- Advertisement -

दो बेटे और एक बेटी

- Advertisement -

यहां बताना होगा कि सपना के यहां दो बेटे और एक बेटी है, जबकि सोनू एक बेटे का पिता है और उसकी पत्नी गर्भवती है। घायल सोनू को उपचार के लिए मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया है, उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

error: Content is protected !!