ITI को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला बना पुलिस का मेहमान, उज्जैन का है आरोपी

Rashtrabaan

इंदौर, राष्ट्रबाण। इंदौर जिसे मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहा जाता है। एक सरफिरे ने इंदौर की आईआईटी इंदौर को 15 अगस्त को बम से उड़ाने की धमकी दिया था जिसे इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खुद को पाकिस्तान का आईएसआई एजेंट बताकर धमकी दी थी, लेकिन जांच में पता चला कि यह सब उसने सनसनी फैलाने के लिए किया था।

- Advertisement -

घटना 17 जुलाई की है, जहां आईआईटी इंदौर के आधिकारिक मेल पर एक धमकी भरा संदेश आया था, जिसमें 15 अगस्त को बम विस्फोट की चेतावनी दी गई थी। मेल भेजने वाले का ईमेल पता sumit2813xyz@gmail.com था। धमकी मिलने के बाद प्रशासन ने आईआईटी इंदौर के परिसर को सुरक्षा के घेरे में लेकर बम निरोधक दस्ते ने कई बार छानबीन भी की।

- Advertisement -

उज्जैन निवासी निकला आरोपी

पुलिस द्वारा की गई जांच के बाद चेतन सोनी उज्जैन के बड़नगर निवासी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में चेतन ने खुलासा किया कि उसने ITI में टेक्नीशियन की नौकरी के लिए आवेदन दिया था, जो रिजेक्ट हो गया था। इसी कारण से उसने ITI को बम से उड़ाने की धमकी का मेल भेजा था। उसने पाकिस्तान के आईएसआई एजेंट के रूप में खुद को प्रस्तुत किया था। लेकिन यह सब उसने केवल सनसनी फैलाने के लिए किया गया था।

- Advertisement -

पुलिस अब इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि चेतन सोनी उज्जैन से इंदौर काम की तलाश में आया था और वर्तमान में अपने भाई के यहां रह रहा था। पुलिस आगे की जांच और पूछताछ जारी रखे हुए है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!