बालाघाट, राष्ट्रबाण। जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत आये दिन मारपीट के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। जहां समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखना एवं सज्जनों की सुरक्षा एवं दुर्जनों को उनके कर्मकांड के हिसाब से पुलिस अपराध कायम करती है और न्यायालय में तथ्यों के आधार पर सजा होती है। लेकिन फिर भी गुंडागर्दी, रंगदारी और दादागिरी करने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस अंकुश नहीं लग पा रही है।
27 दिसंबर को दोपहर में पीड़ित प्रार्थी अक्षय पंचेश्वर लालबर्रा निवासी को फोन कर वैदिक स्कूल में हुए वाद विवाद के संबंध में बातचीत करने के लिए उत्कृष्ट स्कूल ग्राउंड लालबर्रा सोसायटी के पीछे लालबर्रा के अंशुल अग्रवाल, दक्ष अग्रवाल ने बुलाए थे। जहां अक्षय पंचेश्वर, आरव नामदेव, सोनू उर्फ सुमित मर्सकोले, दीशू मर्सकोले, देव कुशमारे सोसायटी के पीछे स्कूल ग्राउंड गए जहां पहले से ही अंशुल और दक्ष दोनों खड़े मिले, जो अक्षय पंचेश्वर को साले हमसे ज्यादा बात करता है कहकर गंदी-गंदी अश्लील गालियां देने लगे जो सुनने में बुरी लग रही थी तो अक्षय ने उन्हें गाली देने से मना किया तो अंशुल और दक्ष दोनों उसके साथ हाथ में रखे क्रिकेट खेलने के बेट बल्ले से मारपीट करने लगे और दक्ष ने बेट से अक्षय के सिर में मार दिया। जिसके कारण अक्षय के सिर से खून निकलने लगा तब आरव नामदेव, सोनू मर्सकोले, दिशू मर्सकोले व देव कुशमारे बीच बचाव करने गए तो उन दोनों ने आरव नामदेव के साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
मारपीट से आरव नामदेव को सिर पर दर्द बना हुआ है, अक्षय पंचेश्वर को सिर में बाये कान के ऊपर चोट लगी है। अक्षय पंचेश्वर को चोट ज्यादा होने से शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालबर्रा में भर्ती गया हैं, जहां उसका उपचार चल रहा है तथा घायल अक्षय का मित्र आरव नामदेव और अक्षय पंचेश्वर के चोटिल होने पर थाना रिपोर्ट करने पहुंचे। पुलिस ने आरोपी अंशुल अग्रवाल, दक्ष अग्रवाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत प्रकरण क्रमांक 0541/2024 एवं अपराध धारा 296, 115(2), 351(2) व 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। उक्त मामले की कायमी प्रधान आरक्षक लिखेन्द्र बिसेन ने की है एवं मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक दुर्गाप्रसाद जिजोते कर रहे हैं।