टीकमगढ़, राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना प्रकाश में आई है। यहां एक युवक को नग्न कर बुरी तरह से पीटा गया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पिटाई की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। वायरल वीडियो पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर आरोपियों की तलाश की शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार यह वीडियो 15 अगस्त का बताया जा रहा। जिसमें देखा जा सकता है कि दो युवक और उसका एक अन्य साथी पहचान छिपाने के लिए मुंह पर रूमाल बांधे हुए हैं। वे पीडि़त को कमरे में बंद कर पानी के रबड़ के पाइप और लात-घूंसों से नग्न अवस्था में ना केवल बेरहमी से पीट रहे हैं, बल्कि जान से मारने की धमकी व गंदी-गंदी गालियां भी दे रहे हैं। इन युवकों ने उसे पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। इस बीच उनका एक अन्य साथी मारपीट का वीडियो बनाता रहा, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस ने पीडि़त और आरोपियों की शिनाख्त कर ली है। ये उनकी आपसी पुरानी रंजिश का मामला है, जिसको लेकर इन युवकों ने घटना को अंजाम दिया है। पीडि़त युवक भगत नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है।
- Advertisement -
वीडियो वायरल होने के बाद गर्माया मामला
युवकों की पिटाई और धमकी से डरकर पीडि़त अपने गांव पलेरा चला गया था और अपने साथ घटी घटना की सूचना पुलिस को भी नहीं दी थी। लेकिन मारपीट करने वाले युवकों के द्वारा ही वीडियो वायरल कर देने से अब यह पुलिस की नजर में आ गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।