Ujjain News: पत्नी के विलाप में पति ने की आत्महत्या, कुछ दिन पहले ही छोड़कर गई थी पत्नी

Rashtrabaan

    उज्जैन, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में एक अजीब ही मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी के छोड़कर जाने से हताश होकर आत्महत्या कर ली है। घटना मध्य प्रदेश के उज्जैन के गोइला और ढाबला फांटा के बीच पेड़ पर एक युवक की लाश फांसी पर लटकी मिली है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भेरूगढ़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को घटनास्थल के पास मृतक की बाइक मिली है, जिस पर लिखा है “गम से खाली नहीं जिस्म का कोना कोई, हम रहें ना रहें, हम पे मत रोना कोई”। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। मृतक उन्हेल थाना क्षेत्र के नागझिरी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। उज्जैन जिले के उन्हेल मार्ग पर मंगलवार देर शाम सड़क किनारे एक युवक की लाश पेड़ पर फांसी पर लटकी देख राहगीर घबरा गए और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को फंदे से उतारकर पंचनामा बनाया और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के राहगीरों और ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान 25 वर्षीय जगननाथ हीरावत, निवासी नागझीरी गांव उन्हेल के रूप में हुई है। युवक मजदूरी करता था और उसकी पत्नी उसे छोड़कर जा चुकी है। संभवतः वह इसी अवसाद में रह रहा होगा, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। भैरवगढ़ थाना प्रभारी जगदीश गोयल के अनुसार, युवक द्वारा कथित आत्महत्या के मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। युवक की बाइक भी पास में ही मिली है, जिस पर एक दर्दभरी शायरी लिखी है “गम से खाली नही जिस्म का कोना कोई, हम रहें ना रहें, हम पे मत रोना कोई”। पता चला है कि उसकी पत्नी छोड़कर जा चुकी है। आगे की कार्रवाई परिजनों के बयान के बाद की जाएगी। फिलहाल शव को उज्जैन के जिला अस्पताल पहुंचा दिया है, जहां बुधवार को उसका पोस्टमॉर्टम किया किया जाएगा। यह हत्या है या आत्महत्या यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा

    error: Content is protected !!