Bhopal News: सब्जी बेचने के विवाद के चलते चाकू से गोदरक की हत्या

Rashtrabaan
Highlights
  • एक युवक गंभीर रूप से घायल

भोपाल, राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हत्या के मामले दिन व दिन लगातार बढ़ते ही जा रहे है। छोटी-छोटी सी बातों को लेकर बड़े विवाद हो जाता है और इसी विवाद के चलते हत्याएं भी हो जाती है। इसी बीच कोलार थाना क्षेत्र के कजली खेड़ा में सब्ज़ी बेचने के विवाद में आरोपी ने दो लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे एक युवक की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह मामला कोलार थाना क्षेत्र का है, जहां देर रात युवकों में मामूली कहासुनी के बाद हिंसक टकराव हो गया। देखते ही देखते एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी ने वीरम तोमर और उसके साथी विक्रम पर चाकू से कई बार हमला किया। जिसमें वीरम तोमर की मौत हो गई और विक्रम का इलाज अभी भी जारी है। मृतक और आरोपी दोनों सब्जी की दुकान लगाते थे। आरोपी ने सब्जी काटने के चाकू से हमला किया था।

- Advertisement -
error: Content is protected !!