भोपाल , राष्ट्रबाण। पेशाब कांड की आग अभी ठंडी भी नही हुई थी कि इस मामले में नया पेंच सामने आ गया है। इस मामले में अब भोपाल में नेहा सिंह राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दरअसल भोजपुरी सिंगर एवं यूपी में का बा’ गाकर प्रसिद्ध हुई लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने एक विवादित ट्वीट कर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) को बदनाम करने का प्रयास किया है। दरअसल नेहा राठौर ने नेहा ने दलित शख्स पर पेशाब करने वाले आरोपी प्रवेश शुक्ला को राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के कपड़ों में दिखाते हुए कार्टून शेयर किया था। जिसके बाद भाजपा के अनूसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी सूरज खरे ने नेहा के खिलाफ भोपाल के हबीबगंज थाने में शिकायत दी थी,जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। शिकायत में सूरज खरे ने बताया की नेहा ने आरएसएस को बदनाम करने की कोशिश की है। दरअसल, नेहा ने ट्वीट करके बताया था कि वह जल्द ही ‘MP में का बा’ ला रही हैं। इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक कार्टून लगाया है जो प्रवेश शुक्ला के दशमत पर पेशाब करने की तस्वीर की तरह है। इसमें पेशाब करने वाले शख्स को नग्न दिखाते हुए पास में आरएसएस की पैंट दिखाई गई है।
नेहा ने कहा गजब है आदिवासी प्रेम…
जब इस मामले की जानकारी नेहा राठौर की लगी तो उनका भी बयान सामने आया है। दरसल अपने ऊपर हुए एफआईआर को लेकर नेहा ने ट्वीट किया, ‘मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भाजपा नेता ने आदिवासी व्यक्ति के सिर पर पेशाब की। इस घटना की आलोचना करने पर मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। गजब है इनका आदिवासी प्रेम..!’
Bhopal News: भोजपुरी सिंगर नेहा राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Highlights
- पेशाब कांड के आरोपी का कार्टून को आरएसएस की ड्रेस पहनाकर किया शेयर
Leave a comment
Leave a comment