Ujjain News; उज्जैन दुष्कर्म मामले में मंत्री उषा ठाकुर का बयान, अपराधियों को चौराहे पर देनी चाहिए फाँसी

Rashtrabaan

उज्जैन, राष्ट्रबाण। उज्जैन में 12 वर्षीय मासूम के साथ हुई हैवानियत के मामले में अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वही अब तक पुलिस ने दुष्कर्म कांड में कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं। वहीं इस मामले में इस मामले में मंत्री उषा ठाकुर का बयान सामने आया है। न्‍यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि ऐसे अपराधियों को चौराहे पर फांसी देना चाहिए। जानकारी के अनुसार एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि बच्ची गत सोमवार तड़के साढ़े तीन बजे बस से उज्जैन पहुंची थी। अभी तक की पड़ताल में यह सामने आया है कि वह अकेले ही थी। हालांकि इस बिंदु पर अभी और जांच की जा रही है। बता दें कि सोमवार शाम को बड़नगर रोड पर मुरलीपुरा से आगे दांडी आश्रम के समीप 12 वर्षीय बालिका लावारिस हालात में मिली थी। मासूम के कपड़े खून से सने थे। वह कुछ भी बताने में समर्थ नहीं थी। इलाज के लिए उसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पांच डाक्टरों ने बालिका का उपचार किया था। जांच में सामने आया कि बालिका के साथ दुष्कर्म किया गया है। देर रात मासूम की हालत खराब होने पर उसे उपचार के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया था। चिकित्सकीय जांच में पता चला कि उसे अंदरूनी चोट है। उपचार के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!