Umariya News: स्कूल में खेलते वक्त मासूम की पानी टंकी में गिरने से मौत

Rashtrabaan
Highlights
  • उमरिया स्थित स्कूल का मामला, जांच में जुटी पुलिस

उमरिया, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश के उमरिया के जर्जर सरकारी स्कूल में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बाथरूम की पानी टंकी में डूबने से 7 साल के मासूम की मौत हो गई। इस मामले में स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 7 साल का मासूम शिवम पिता राकेश पाल छोटे भाई के साथ स्कूल में लुकाछिपी खेल रहा था। वहां जर्जर बाथरूम की टंकी में छिपने के लिए चला गया और डूब गया। छोटे भाई ने घर जाकर परिजनों को घटना बताई तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। मासूम की मौत से परिजन सदमे में है। घटना उमरिया जिले के मानपुर थानांतर्गत ग्राम नौगवां की बताई जा रही है। मामले में स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्कूल प्रबंधन ने बाथरूम का दरवाजा खुला छोड़ दिया था। यदि दरवाजा बंद रहता तो यह हादसा नहीं होता।

- Advertisement -
error: Content is protected !!