कुछ देर बाद दुर्ग में जनसभा को संबोधित करेंगे केंद्रीय गृह मंत्रीअमित शाह

Rashtrabaan
Highlights
  • पीएम मोदी के नौ साल का कार्यकाल पूरा होने पर रविशंकर स्टेडियम में जनसभा को करेंगे संबोधित

छत्तीसगढ़, राष्ट्रबाण। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को 9 साल पूर्ण होने के उपलक्ष में अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दुर्ग पहुंचे जहां समस्त भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया यहां से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रायपुर एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्‍यक्ष अरुण साव, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, पूर्व मुख्‍यमंत्री डा रमन सिंह सहित प्रदेश संगठन के दिग्‍गज नेताओं ने शाह का जोरदार स्‍वागत किया। अमित शाह थोड़ी देर में दुर्ग जिला के लिए रवाना हो जाएंगे। इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी रायपुर पहुंचे।
अमित शाह लंच के बाद दुर्ग के लिए रवाना हो जाएंगे। शाह यहां करीब दो घंटा 10 मिनट तक रहेंगे। संक्षिप्त प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री शाह पद्मश्री उषा बारले से मुलाकात करेंगे। इसके बाद दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

- Advertisement -

अमित शाह के आगमन के बाद होगा चुनावी शंखनाद

- Advertisement -

अमित शाह के आगमन पर छत्तीसगढ़ में समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं सहित पदाधिकारियों में उत्साह की लहर देखी जा रही है सभी चौक चौराहों से लेकर पार्टी के कार्यालय में भी अमित शाह के आगमन पर बैठकों का दौर शुरू हो गया था ऐसे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार बैठकों का दौर शुरू किया गया जिससे आकलन लगाया जा रहा है कि अमित शाह के आगमन के बाद छत्तीसगढ़ में चुनावी शंखनाद फूंक दिया गया है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!