रायबरेली, राष्ट्रबाण। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में बड़ा ही दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां रहने वाली वाले 5 बच्चों की तालाब में नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई। वहीं तीन बच्चों को सुरक्षित जिंदा बचाया गया। डूबने वालों सभी बच्चों की उम्र लगभग 11 से 12 साल के बताई जा रही है। मिली जानकारी अनुसार उत्तरप्रदेश के रायबरेली जिले के दीन शाह गौरा ब्लाक क्षेत्र के मंगतन खेड़ा मजरे बांसी रिहायक गांव के पास तालाब में नहा रहे थे। तालाब में नहाते वक्त पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई जबकि तीन बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया। घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है। यह खबर से गांव में मातम छा गया वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। यह बच्चे दो परिवारों बताए जा रहे है।
इन बच्चों की डूबने से हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार रितु उम्र करीब 8 वर्ष पुत्री जीतू, सोनम उम्र करीब 10 वर्ष पुत्री सोनू, अमित उम्र करीब आठ वर्ष पुत्र सोनू, वैशाली उम्र 12 वर्ष पुत्री विक्रम और रुपाली 9 वर्ष पुत्री विक्रम की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
इन बच्चों को सुरक्षित बचाया गया
बता दें कि सोनिका उम्र लगभग 10 वर्ष पुत्री दीपू, संधिका उम्र लगभग 8 वर्ष पुत्री मान सिंह, विशेष उम्र लगभग चार वर्ष पुत्र दिनेश इन सभी बच्चों को तालाब से सुरक्षित निकाला गया है और तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां सभी का उपचार जारी है।
UP News: नहाने वक्त तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत
Highlights
- तीन को सुरक्षित जिंदा बाहर निकाला गया
Leave a comment
Leave a comment