बेंगलुरू, राष्ट्रबाण। बेंगलुरू के चिक्काजाला में एक अजीबो-गरीब चोरी का मामला सामने आया है। यहां ट्रक चालक से कुछ युवकों ने पहले विवाद किया फिर युवकों ने ढाई लाख टन टमाटर से भरा ट्रक भगा ले गए। हालांकि यह घटना 8 जुलाई की बताई जा रही है। मिली जानकारी अनुसार बेंगलुरु के पास चिक्काजाला में ट्रक में 2.5 टन टमाटर लदे थे। इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है। चित्रदुर्ग जिले का किसान मल्लेश टमाटर लेकर कोलार जा रहा था। रास्ते में ट्रक एक कार से गलती से टकरा गया। जिससे कार का शीशा टूट गया था। कार में 3 लोग सवार थे, उन्होंने ट्रक ड्राइवर और किसान को रोक लिया। इसके बाद आरोपियों ने दोनों के साथ बदतमीजी की और पैसे की डिमांड करने लगे। हालांकि किसान के पास पैसे नहीं थे। उन्होंने कार सवारों को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। किसान ने बताया कि बदमाश युवकों ने उन्हें धक्का दिया और टमाटर से लदे ट्रक को भगा ले गए। इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार बताए जा रहे है।