चुनाव के बाद ईवीएम मशीन पर सेंधमारी, जोधपुर के सेक्टर ऑफिसर को किया गया सस्पेंड

Rashtrabaan

जयपुर, राष्ट्रबाण। राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हो गए हैं, लेकिन इस बीच राजस्थान के जोधपुर में चुनाव के बाद अचानक ईवीएम मशीन गायब होने के बाद हड़कम्प मच गया। दरअसल सेक्टर ऑफिसर की कार से रिजर्व ईवीएम की कंट्रोल यूनिट (सीयू) गायब हो जाने के बाद मामला चर्चाओं में आया है,वहीं ईवीएम चोरी होने बाद गनीमत यह रही कि यह यूनिट अनपोल्ड (बिना वोट की हुई) थी यानी इसमें वोट कास्ट नहीं हुए थे, वरना दोबारा पोलिंग करवानी पड़ती। आपको बता दें कि 25 नवंबर को जिला सहित प्रदेश भर विधानसभा चुनाव हुआ था। घटना पर चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने संज्ञान लिया और पॉलिटेक्निक कॉलेज के शिक्षक सेक्टर ऑफिसर पंकज जाखड़ को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। इसके अलावा उनके साथ वाले होमगार्ड की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई है।

- Advertisement -

सेक्टर ऑफिसर ने ईवीएम की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई…

- Advertisement -

25 नवंबर को मतदान के बाद रात को जब सेक्टर ऑफिसर को गाड़ी में ईवीएम नहीं मिली तो उनकी ओर से उदयमंदिर थाने में ईवीएम गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया गया था। गनीमत रही कि रिजर्व कंट्रोल यूनिट का कहीं पर भी उपयोग नहीं हुआ, अन्यथा निर्वाचन विभाग की परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती। जानकारी के अनुसार 25 नवंबर को सेक्टर ऑफिसर पंकज जाखड़ के अधीन पीडब्ल्यूडी ऑफिस और सेंट पैट्रिक स्कूल के मतदान केंद्र थे। सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक मशीन का उपयोग नहीं हुआ, लेकिन जब रात को पॉलिटेक्निक कॉलेज में मशीन वापस जमा करवानी थी. उस समय गाड़ी में ईवीएम नहीं मिली। इससे अधिकारियों की सांसें फूल गई। इसके बाद जोधपुर शहर विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी चंपालाल ने जिला निर्वाचन अधिकारी को इसकी सूचना दी. यह सूचना राज्य निर्वाचन विभाग जयपुर को दी गई। चंपालाल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हिमांशु गुप्ता ने 26 नवंबर को लापरवाही बरतने पर पंकज जाखड़ को सस्पेंड कर दिया।

error: Content is protected !!