अवैध कब्जा कर विकास तिवारी कर रहे अपना विकास : शासकीय भूमि पर लगे पेड़ जेसीबी से हटवाए; अतिक्रमण का मामला दर्ज

Rashtrabaan

बालाघाट, राष्ट्रबाण। बालाघाट जिले के लालबर्रा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टेंगनीखुर्द अंतर्गत माहुरझरी में लालबर्रा निवासी विकास तिवारी द्वारा टेंगनीखुर्द के ग्राम टेंगनीटोला निवासी दो व्यक्तियों से अलग-अलग 13 और 3 एकड़ जमीन लगभग 16 एकड़ के आसपास जमीन 5-6 साल पूर्व खरीदी गई है। उक्त निजी भूमि स्वामी किसान विकास तिवारी की निजी भूमि से शासकीय नाला एवं नाले से लगी हुई शासकीय भूमि लगभग 4 एकड़ है, जिसमें ग्रामवासी कई वर्षों से अपने मवेशी चराते आ रहे हैं एवं पास पड़ोस के खेत वाले किसानों एवं समस्त ग्रामीण जन इस स्थान से खेत आना-जाना करते हैं।

- Advertisement -

निजी भूमि स्वामी से लगी हुई शासकीय नाला की भूमि पर विगत 5-6 दिनों से निजी भूमि स्वामी किसान विकास तिवारी द्वारा जेसीबी के माध्यम से छोटे पेड़ों की झाड़ी एवं अनेक हरे-भरे बड़े पेड़ों को जड़ सहित उखड़वा दिया गया है और उक्त शासकीय भूमि को समतल किया जा रहा था, जिसका ग्रामीणों ने जेसीबी ऑपरेटर से उक्त शासकीय भूमि पर जड़ से पेड़ काटने मना किया गया, लेकिन भूमि स्वामी के कहने पर जेसीबी ऑपरेटर ने पेड़ काटना व भूमि समतल करने का काम बंद नहीं किया। तब जाकर ग्रामीणों ने सरपंच अनिता धनेंद्र राणा को इस बात की जानकारी दी और सरपंच प्रतिनिधि धनेंद्र राणा, जनपद सदस्य धनेंद्र भलावी सहित ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी से राजस्व विभाग हल्का पटवारी टीनासिंह ठाकरे व तहसीलदार को अवगत कराया।

- Advertisement -

तहसीलदार लालबर्रा कन्हैयालाल टेकाम के निर्देश के परिपालन में हल्का पटवारी, कोटवार ने मौका स्थल टेंगनीखुर्द माहुरझरी पहुंचकर सरपंच प्रतिनिधि, जनपद सदस्य एवं समस्त सैकड़ों जागरूक ग्रामीणों के समक्ष किसान की निजी भूमि एवं शासकीय नाला की भूमि का नाप जोप किया, जहां पर हल्का पटवारी टीना सिंह ठाकरे ने किसान विकास तिवारी की लगभग 15 एकड़ निजी भूमि होना बताया एवं नाले की शासकीय भूमि लगभग पौने दो एकड़ भूमि पर जेसीबी मशीन से पेड़ कटवाकर समतल करना और अतिक्रमण करते हुए अवैध कब्जा करना बताया, जिसे सरपंच प्रतिनिधि, जनपद सदस्य सहित जागरूक ग्रामीणों की उपस्थिति में आवश्यक प्रतिवेदन तैयार कर एवं मौका स्थल से जेसीबी मशीन क्रमांक MP 50DA0389 को जप्त कर जेसीबी मशीन तहसील कार्यालय के परिसर में शुक्रवार 10 जनवरी को खड़ा करवा दिया गया एवं हल्का पटवारी द्वारा जांच प्रतिवेदन तहसीलदार को सौंप दिया गया है।

इनका कहना है
हमें ग्रामीणों से जानकारी मिली कि शासकीय नाला की भूमि के पास निजी भूमि स्वामी विकास तिवारी द्वारा जेसीबी मशीन से हरे-भरे पेड़ों को जड़ सहित उखड़वा दिया गया है एवं ग्रामीणों द्वारा जेसीबी वाले को पेड़ काटने व भूमि समतल करने मना किया गया लेकिन वह नहीं माना और निरंतर कार्य चालू रखा, जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने मुझे दी, मेरे द्वारा हल्का पटवारी व तहसीलदार को दी गई। इसके बाद शुक्रवार को हमारे व जनपद सदस्य सहित समस्त ग्रामीणों की उपस्थिति में पटवारी द्वारा निरीक्षण करते हुए नाप जोप कर निजी भूमि एवं शासकीय भूमि का नाप किया गया। जहां शासकीय नाला की पौने दो एकड़ भूमि पर अतिक्रमण करते हुए कब्जा किया जा रहा था, जिसका प्रतिवेदन हल्का पटवारी ने हमारे व ग्राम वासियों के समक्ष बनाया है, शासकीय भूमि पर हरे भरे पेड़ों का कत्ल करके अवैध कब्जा करने वाले पर कार्रवाई होना चाहिए।
-धनेंद्र राणा, सरपंच प्रतिनिधि टेंगनीखुर्द

तहसीलदार साहब के निर्देश व ग्रामीणों की सूचना पर मौका स्थल पहुंचकर किसान विकास तिवारी की निजी भूमि व उनकी भूमि से लगी हुई शासकीय नाला की भूमि का नाप जोप किया गया। जिसमें विकास तिवारी की लगभग 15 एकड़ जमीन निजी होना पाया गया एवं नाले की पौने दो एकड़ शासकीय भूमि पर विकास तिवारी द्वारा जेसीबी मशीन से हरे-भरे पेड़ों को कटवा कर भूमि समतल करना पाया गया। सरपंच प्रतिनिधि, जनपद सदस्य व ग्रामीणों की उपस्थिति में मौका स्थल पर निरीक्षण कर जेसीबी मशीन जप्त कर आवश्यक प्रतिवेदन तैयार कर जेसीबी मशीन तहसील कार्यालय परिसर में खड़ा करवा दिया गया है एवं प्रतिवेदन तहसीलदार साहब को सौंप दिया गया है।
-टीना सिंह ठाकरे, पटवारी टेंगनीखुर्द

अतिक्रमण करने वाले कोई तिवारी पर अतिक्रमण करने का प्रकरण दर्ज किया गया है एवं जेसीबी मशीन भी जप्त कर कार्यालय परिसर में खड़ी की गई है। उक्त मामला विचाराधीन होकर सुनवाई होगी। जो भी जुर्माना होगा लगेगा।
-कन्हैयालाल टेकाम, तहसीलदार लालबर्रा
error: Content is protected !!