आदमखोर बाघ की दहशत में ग्रामीण; बृद्ध पर हमला, एक सप्ताह में दूसरा मामला आया सामने

Rashtrabaan

सिवनी, राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कुरई विकासखंड अंतर्गत ग्राम रेड्डी और खंडासा में आदमखोर बाघ से ग्रामीण दहशत में है। ग्रामीणों की माने तो यह 15 दिनों के भीतर आदमखोर बाघ का तीसरा हमला है। ग्रामीणों ने बताया की लगभग 15 दिन पहले खंडासा एक बृद्ध पर आदमखोर बाघ ने हमला किया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उसके एक सप्ताह बाद ग्राम रेड्डी के समीप खेत में काम करने गए व्यक्ति पर बाघ ने हमला किया और इसी सप्ताह में पुनः ग्राम खंडासा में फिर एक बार बाघ के हमले से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया।

- Advertisement -
आदमखोर बाघ के हमले में घायल हुआ बृद्ध छोटेलाल।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खवासा सामान्य वन परिक्षेत्र इस तरह की घटना बार-बार घटित हो रही है। बाघ के हमले से कल दिनांक 1 अगस्त 2024 दिन गुरुवार को छोटेलाल वेध पिता बुधिया उम्र लगभग 70 वर्ष खंडासा टोला निवासी अपने घर से मवेशी लेकर जंगल की और गया था। बाघ के हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने छोटे लाल को उपचार के लिए कुरई स्वास्थ्य केंद्र लाया जहा से उन्हें नागपुर रिफर कर दिया गया।

- Advertisement -

बता दें की इसके पूर्व बाघ के हमले से गोबर्धन पटले की मौत हो चुकी है, आदमखोर बाघ के आतंक से ग्रामीण परेशान है। उनके द्वारा वन विभाग के उच्च अधिकारियों को पात्र लिख कर घटना से अवगत कराया गया है लेकिन विभाग अपनी कुम्भकर्णी नींद पर सोया हुआ है। इसी तरह विगत वर्ष बाघ के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने आमजन की मौत पर प्रशासन को चेताया था किन्तु विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाने पर ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर अपना आक्रोश व्यक्त किया था जिसमे वन विभाग के वाहनों में तोड़ फोड़ की घटना सामने आई थी। अब जरुरत है वन विभाग पुरानी घटनाओं से सीख ले समय रहते ठोस कदम उठाये और ग्रामीणों को आदमखोर बाघ के आतंक से निजात दिलाये।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!