नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भी अब तक कौन बनेगा मुख्यमंत्री की तस्वीर साफ नही हुई है। अब खबर आ रही है कि 11 दिसंबर को भोपाल स्थित पार्टी कार्यालय में बीजेपी के विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा किए जाने की संभावना है। आपको बता दें कि बीजेपी ने तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों की घोषणा कर दी है। विधायक दल की बैठक में उनकी भूमिका अहम होगी। एमपी की जिम्मेदारी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दी गई है, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता है। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए कई दावेदार हैं। वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय सहित कई नामों की चर्चा है। इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने किसी को भी चेहरा नहीं बनाया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर भगवा पार्टी ने यह चुनाव लड़ा था। कई केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा गया था। मनोहर लाल खट्टर के साथ पार्टी के ओबीसी मोर्चा के प्रमुख के लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा भी मध्य प्रदेश में होने वाली विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे।