बालाघाट, राष्ट्रबाण। बालाघाट जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टेकाड़ी के वनग्राम सोनेवानी में 25 दिसंबर को सोनेवानी रेस्ट हाउस के चौकीदार का शव नाले के पास झाड़ियों में मिलने की सूचना पर तत्काल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वारासिवनी अभिषेक चौधरी एवं थाना प्रभारी लालबर्रा उपनिरीक्षक हेमंत नायक, एफ एस एल अधिकारी व टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
लालबर्रा पुलिस द्वारा मौके पर उपस्थित परिजनों से पूछताछ की गई, मृतक के पिता ने घटना के संबंध में बताया कि बेटा एवं बहू अलग रहते हैं, 24 दिसंबर को घर में मेहमान आए थे जो खाना खाकर रात्रि में सभी सो गए। फिर अगले दिन सुबह पता चला कि बेटा संजय कुमरे रेस्ट हाउस के पहले नाले के पास झाड़ियों में मृत अवस्था में पड़ा है। कोई अज्ञात लोगों ने बेटा संजय कुमरे की हत्या कर दी है।
परिजनों की रिपोर्ट पर लालबर्रा थाना में अपराध क्रमांक 0539/2024 भारतीय न्याय संहिता की अपराध धारा 103 (1) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालबर्रा के चिकित्सक ने पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक की मृत्यु गला दबाने से बताया है। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह द्वारा थाना लालबर्रा पुलिस को टीम गठित कर हत्या की घटना का खुलासा एवं अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु निर्देशित किया गया, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट विजय डाबर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वारासिवनी अभिषेक चौधरी के मार्गदर्शन में लालबर्रा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक हेमंत नायक के नेतृत्व में थाना लालबर्रा की गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में मृतक के परिजनों सहित कई लोगों से गहनता से पूछताछ की गई।
जिससे पति- पत्नी के मध्य अक्सर विवाद का पता चलने एवं मोबाइल के तकनीकी विश्लेषण के आधार पर संदेही पत्नी सारिका कुमरे से विधिवत पूछताछ की गई, जिसने अपने पति चौकीदार संजय कुमरे की हत्या का षड्यंत्र रचकर अपने भाई विनोद मर्सकोले एवं उसके 2 दोस्तों के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपिया सारिका कुमरे ने पूछताछ पर बताया कि वह अपने भाई के साथ चोरी छुपके कच्ची शराब बेचा करती थी जिससे शराब पीने वाले लोगों का उनके घर आना जाना लगा रहता है, इसके पति संजय कुमरे को यह पसंद नहीं था तथा चरित्र पर संदेह करके मारपीट करता था। जिससे परेशान होकर छुटकारा पाने के लिए अपने भाई विनोद मर्सकोले एवं उसके दोस्तों के साथ हत्या का षड्यंत्र रचकर घटना को अंजाम दिया।
24 दिसंबर की रात्रि में आरोपिया पत्नी द्वारा फोन पर अपने पति की लगातार लोकेशन दी गई, मौका पाकर पत्नी के भाई विनोद एवं उसके दो दोस्तों ने संजय कुमरे के गमछे से ही गला घोटकर हत्या कर नाले में झाड़ियों के पास फेंक दिया। पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा कर हत्या की मुख्य षड्यंत्रकारी मृतक की पत्नी आरोपिया सोनेवानी निवासी 28 वर्षीय सारिका कुमरे को महिला पुलिस अधिकारी द्वारा विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल में दाखिल करा दिया गया तथा फरार आरोपी मृतक का साला विनोद मर्सकोले एवं उसके 2 दोस्तों की पुलिस तलाश कर रही है।
इनका रहा योगदान
उक्त हत्या की घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी लालबर्रा उपनिरीक्षक हेमंत नायक, उपनिरीक्षक सुश्री वैशाली उईके, उपनिरीक्षक शशांक राणा, उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह बघेल, सहायक उपनिरीक्षक प्रशांत बांसोड़, आरक्षक सुनील विश्वकर्मा, हरिकृष्ण राठौर, साइबर सेल के आरक्षक बलराम यादव एवं पंकज बिष्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।