शिमला, राष्ट्रबाण। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से आमजनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। इसी बीच भारी बारिश के दौरान कुल्लू की लगवैली में आज सुबह के वक्त बादल फट गया। जिससे दो मकान और पांच गौशालाएं बह गई। गनीमत यह रही कि इसमें कोई जानमान की हानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के बाद समालंग गांव के ग्रामीणों के सेब के बगीचे और जमीन भी बाढ़ में बह गई। जिसके बाद सरवरी नदी का अचानक जल स्तर बढ़ गया। इससे गांव के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे दोपहर 1 बजे के वक्त सात दिन बाद यातायात के लिए शुरू कर दिया गया है। अभी इसे वन-वे किया गया है। इसके बाद मंडी में कई दिनों से फंसे हुए 200 से अधिक ट्रकों को निकाला जा रहा है। नेशनल हाईवे बंद होने से यहां ९-१० जुलाई से ही लदे हुए ट्रक फंस गए थे। किसी को कुल्लू, मनाली लद्दाख, लाहौल इत्यादि क्षेत्रों में जाना है।
अर्की में चट्टान गिरी, आसपास के मकानों को भारी नुकसान
बताया जा रहा है कि सोलन जिले में अर्की-भराड़ीघाट मार्ग पर बखालग के समीप विशालकाय चट्टान गिरने से एक मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं आसपास के मकानों को भी भारी नुकसान हुआ है। चट्टान इतनी बड़ी थी कि मुख्य मार्ग पर आकर रुक गई अन्यथा सड़क के दूसरी ओर बने बाकी मकान भी में इसकी चपेट में आ जाते और बड़ा हादसा हो सकता था।