जिम में 24 साल के इंजीनियर की मौत

Rashtrabaan
Highlights
  • ट्रेडमिल पर करंट लगने से हुई मौत, पुलिस जिम संचालक को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। बीते कुछ दिनों से जिम में वर्कआउट करते समय मौत होने के मामले लगातार सामने आ रहे है। इसी बीच दिल्ली के रोहिणी में जिम में वर्कआउट करते हुए एक इंजीनियर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेडमिल में करंट फैलने से यह हादसा हुआ है। घटना मंगलवार सुबह करीब 7.15 बजे की बताई जा रही है। घटना बाद पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचजिम संचालक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। वहीं जिम संचालक अनुभव दुग्गल को लापरवाही से जुड़ी धाराओं के तहत​​​​​ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। मामले में तकनीकी जांच के लिए एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक का नाम सक्षम था। वो 24 साल का था और पेशे से इंजीनियर था। सक्षम अपने परिवार के साथ दिव्य ज्योति अपार्टमैंट सेक्टर-19 रोहिणी में रहता था। वो अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वो गुरुग्राम की एक मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब करता था और रोहिणी सेक्टर-15 के एक जिम में वर्कआउट करता था।

- Advertisement -

दोस्त ने दी जानकारी
घटना के दौरान सक्षम का दोस्त केशव भी वहां मौजूद था। केशव ने पुलिस को आंखोदेखी बताई। उसने कहा- सक्षम एक ट्रेडमिल पर रनिंग करने के बाद रेस्ट करने के लिए ट्रेडमिल नंबर दो और तीन के बीच बैठ गया था। अचानक वो पीछे की ओर गिर गया। जब मैंने सक्षम को उठाने के लिए उसका हाथ पकड़ा तो मुझे करंट लगा। तब पता चला कि सक्षम को करंट लग रहा है। तुरंत ट्रेडमिल का स्विच बंद किया और लोगों की मदद से उसे उठाकर सीपीआर दिया गया। शरीर में कोई हरकत नहीं होने पर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

- Advertisement -

ट्रेडमिल के मेटल पार्ट में करंट आ रहा था
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद जांच के लिए क्राइम और एफएसएल की टीम रोहिणी सेक्टर-15 में जिम्प्लेक्स फिटनेस जोन नाम से चल रहे जिम में पहुंची। जांच के बाद एफएसएल की टीम ने पुलिस को बताया कि ट्रेडमिल के मेटल पार्ट में करंट आ रहा है। पुलिस ने जिम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी जब्त कर लिया है। उनके मुताबिक, फुटेज में नजर आ रहा है कि सक्षम वर्कआउट करने के बाद जैसे ही ट्रेडमिल पर बैठते हैं, उन्हें करंट लग जाता है। जिसकी वजह से उनकी मौत हो जाती है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!