हरियाणा के नूंह हिंसा में अब तक 2 पुलिसकर्मियों सहित 5 की मौत

Rashtrabaan
Highlights
  • सीएम खट्टर ने जताई साजिश की आंशका सभी से की शांती की अपील
  • अब तक 44 एफआईआर दर्ज़ 70 लोगों को हिरासत में लिया गया

हरियाणा, राष्ट्रबाण। सोमवार को हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा में अब तक 5 लोगों ने अपनी जान गवा दी है। हालांकि अभी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। वहीं घटना के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का बयान सामने आया है। मनोहर लाल खट्टर ने उच्च अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की और नूंह में उत्पन्न हुई स्थिति की समीक्षा की। इस बैठक में गृहमंत्री अनिल विज और तमाम पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। बैठक के बाद सीएम ने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि फिलहाल नूंह समेत सभी जगह स्थिति सामान्य है। इस हिंसा में अब तक 5 लोगों की मौत हुई है, जिनमें दो होमगार्ड के जवान और तीन आम लोग शामिल हैं। सीएम ने बताया कि इन सभी के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। पथराव और हिंसा में 15 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। सीएम ने इस घटना के पीछे सोची-समझी साजिश की भी आशंका जताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं पुलिस द्वारा अब तक करीब 44 एफआईआर दर्ज़ की गई हैं और 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के जरिए आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। अब तक दर्ज मामलों में 200 से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया है। नूंह में 2 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने और धारा-144 लगाने के साथ ही जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है। फिलहाल नूंह समेत गुरुग्राम और फरीदाबाद के इलाकों में स्थिति अब भी तनावपूर्ण हैं।

- Advertisement -

बृजमंडल जलाभिषेक के दौरान हुई थी हिंसा

- Advertisement -

सोमवार को नूंह में बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा का आयोजन किया गया था, जिस पर कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस को भी निशाना बनाया गया और गई गाड़ियों में आग लगा दी गई। फिलहाल नूंह ज़िले में भारी संख्या में पुलिस मौजूद है। केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां भी तैनात की गई हैं। नूंह में कर्फ्यू लगाया गया है और कुछ जगहों पर धारा 144 भी लगाई गई है। साथ ही बुधवार तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!