केवलारी में युवती से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी का मामला उजागर

Rashtrabaan

सिवनी, राष्ट्रबाण। सिवनी जिले के केवलारी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक 19 वर्षीय युवती ने स्थानीय कम्प्यूटर दुकान के संचालक पर छेड़छाड़, पीछा करने और गंभीर धमकियां देने के आरोप लगाए हैं। पीड़िता की शिकायत पर केवलारी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दुकान में काम के दौरान आरोपी की आपत्तिजनक हरकतें

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने 8 जुलाई 2025 से केवलारी में नीरज तिवारी नामक व्यक्ति की कंप्यूटर दुकान में काम करना शुरू किया था। युवती का आरोप है कि इसी दौरान आरोपी ने बार-बार गलत तरीके से छूने और हाथ पकड़ने की कोशिश की। विरोध करने पर भी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

नीरज तिवारी, एमपी ऑनलाइन संचालक : दुकान में बैठ करता था लड़की से छेड़छाड़।

नैनपुर ले जाकर किया जबरदस्ती का प्रयास

शिकायत में युवती ने बताया कि 12 जुलाई को नीरज तिवारी उसे कंप्यूटर का सामान लाने के बहाने नैनपुर ले गया। वहां एक कमरे में बंद कर उसने जबरन किस करने की कोशिश की और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। विरोध करने पर आरोपी ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा।

धमकी और उत्पीड़न का सिलसिला जारी रहा

युवती के अनुसार, 13 जुलाई को जब वह पुनः दुकान गई तो आरोपी ने फिर से संबंध बनाने का दबाव डाला, जिसके बाद उसने नौकरी छोड़ दी। आरोपी ने पीछा नहीं छोड़ा। 16 जुलाई को वह पीड़िता के घर पहुंचा और धमकी दी — “अगर तू मेरी नहीं हुई तो किसी की नहीं होगी।” उसने एसिड अटैक और किडनैपिंग की धमकी भी दी।

एफआईआर दर्ज, उपनिरीक्षक को सौंपी गई जांच

थाना केवलारी पुलिस ने आरोपी नीरज तिवारी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 75(2), 75(3), 78(2) एवं 351(2) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। विवेचना की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक विक्की धुर्वे को सौंपी गई है। थाना प्रभारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच जारी है और पीड़िता के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।

ग्रामीण समाज में बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय

इस प्रकार की घटनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की स्वतंत्रता और शिक्षा के रास्ते में गंभीर बाधा बन रही हैं। यह अत्यंत आवश्यक है कि प्रशासन त्वरित, निष्पक्ष और कठोर कार्रवाई करे ताकि पीड़ित को न्याय मिले और समाज में एक सशक्त संदेश जाए।

Read Also : मानेगांव चौक में तलबारबाजी की खबर से सनसनी; पुलिस ने की कार्यवाही

error: Content is protected !!