पवन खेड़ा की पत्नी कोटा नीलिमा पर भी दो वोटर ID का आरोप, अमित मालवीय ने पेश किए सबूत

Rahul Maurya

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के परिवार पर दो वोटर ID (EPIC नंबर) रखने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। पहले खुद पवन खेड़ा और अब उनकी पत्नी कोटा नीलिमा पर बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सनसनीखेज आरोप लगाया है। मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सबूत पेश करते हुए दावा किया कि कोटा नीलिमा के नाम पर भी दो सक्रिय वोटर ID हैं। ये मामला कांग्रेस के ‘वोट चोरी’ आरोपों के बीच आया है, जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है।

अमित मालवीय के दावे और सबूत

अमित मालवीय ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि पवन खेड़ा की पत्नी कोटा नीलिमा के पास दिल्ली की दो अलग-अलग विधानसभा सीटों पर वोटर ID हैं। उन्होंने वोटर लिस्ट की स्क्रीनशॉट्स शेयर कीं, जिसमें एक ID नई दिल्ली और दूसरी जंगपुरा सीट से जुड़ी है। मालवीय ने इसे ‘संयोग’ नहीं, बल्कि कांग्रेस की ‘वोट चोरी’ की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि ये लोग आम मतदाताओं को बदनाम कर रहे हैं और लोकतंत्र की संस्थाओं को कमजोर कर रहे हैं।

राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल

मालवीय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पूछा कि वो इस मुद्दे पर खामोश क्यों हैं? राहुल और RJD नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली थी, जिसमें चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया गया था। मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी को अपने करीबियों के इन ‘आपराधिक कृत्यों’ पर बोलना चाहिए। उन्होंने सोनिया गांधी का भी जिक्र किया, दावा करते हुए कि 1980 में उन्होंने भारतीय नागरिकता मिलने से पहले वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाया था।

इंडिया गठबंधन पर भी हमला

बीजेपी नेता ने इंडिया गठबंधन को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी अवैध प्रवासियों और गैर-भारतीयों का बचाव करते हैं, ताकि अपना वोट बैंक बचाए रखें। मालवीय का कहना है कि ये लोकतंत्र की रक्षा नहीं, बल्कि वोट बैंक की राजनीति है। उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले की जाँच की माँग की है।

कांग्रेस का क्या है पक्ष?

कांग्रेस की ओर से अभी इस आरोप पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि ये बीजेपी की साजिश है, ताकि ‘वोट चोरी’ के मुद्दे से ध्यान हटाया जाए। पवन खेड़ा ने पहले अपने दो वोटर ID के आरोपों पर सफाई दी थी कि पुराना ID सरेंडर करने की प्रक्रिया चल रही है। अब उनकी पत्नी पर लगे आरोपों पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

Read also: दिल्ली दंगे केस: हाईकोर्ट ने शरजील इमाम और उमर खालिद समेत 9 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज की

error: Content is protected !!