सिवनी, राष्ट्रबाण। बाहुबली चौक पर हुए विवाद और चाकूबाजी में कांग्रेस नेता संजय भारद्वाज के पुत्र गन्नू भारद्वाज और उसके दो दोस्त जितेश उर्फ जित्तू यादव और वैदिक तिवारी के वीडियो वायरल होने के बाद अब एक नई जानकारी सामने आ रही हैं।
सूत्रों की माने तो यह उपद्रवी सफेद पाउडर (MD) के नशे में थे। यह सफेद पाउडर के आदि हैं नशेड़ी हैं और सफेद पाउडर सप्लाई करने वाली गैंग के सदस्य हैं।
तीनो आरोपियों द्वारा शुभम पर चाकू, तबा से हमला किया गया हैं। जो वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा हैं। सोशल मीडिया में एक ओर वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमे पुलिस झगड़े के बीच भागती हुई नजर आ रही हैं। इसे सिवनी जिले का दुर्भाग्य माना जाए कि सिवनी नगर के हृदय स्थल बारापत्थर के बाहुबली चौक में खुलेआम चाकूबाजी हो रही है और वहां उपस्थित पुलिसकर्मी मूक जानवर की तरह तमाशबीन बने रहे। सवाल यह भी हैं कि कुछ ही दूरी में पुलिस कप्तान का निवास हैं और अपराधियों द्वारा बेखौफ अपराध को अंजाम दिया गया जो कानून व्यवस्था की लाचारी की कलाई खोलती हैं।
खैर जी भी है लेकिन कांग्रेस नेता के पुत्र की वारदात ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर पुलिस प्रशासन तीनो आरोपियों का मुलाहजा कराती हैं तो नशेड़ियों के सफेद पाउडर का राज भी खुल जायेगा।
- Advertisement -
कांग्रेस नेता संजय भारद्वाज ने अपनी गाड़ी में बैठा कर ले गया पुत्र
जानकारों की माने तो घटना के तुरंत बाद वहां कांग्रेस नेता संजय भारद्वाज पहुंचे और अपने पुत्र गन्नू को चाकू के साथ गाड़ी में बैठा कर घटना स्थल से नो दो ग्यारह हो गए। संजय भारद्वाज पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने चाकू छुपाया हैं जिसकी जप्ती नहीं हुई हैं। कानून के जानकार कहते हैं कि संजय भारद्वाज भी अपराधी के सहयोग करने के आरोपी हैं और उन्हें भी सहआरोपी बनाया जाना चाहिए।
- Advertisement -
शराब व्यवसायी है कांग्रेस नेता संजय
बता दें कि कांग्रेस नेता संजय भारद्वाज शराब व्यापारी हैं। जिले की कई शराब दुकान में वह पार्टनर हैं। शराब के कारोबार से जुड़े होने के चलते उनकी पुलिस में अच्छी साख हैं। उन्हें इस जान पहचान और साख का फायदा मिल सकता हैं।