उज्जैन, राष्ट्रबाण। मोहन यादव ने जबसे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है तबसे ही वह एक्शन मोड पर दिखाई दे रहे हैं। लाउडस्पीकर के बाद अब मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज उज्जैन डिविजन के पुलिस अधीक्षकों और जिलाधिकारियों के साथ बैठक की है। इस वैठक में उज्जैन डिविजन में कानून व्यवस्था को लेकर बातचीत हुई है। इस बैठक के दौरान सीएम ने संभाग के अंदर मौजूदा लॉ एंड ऑर्डर की जानकारी ली है। सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो रंगदारी मांगने के मामलों में संज्ञान लें और तुरंत ऐक्शन लें। सीएम ने इसी के साथ मिलावट खोरों के खिलाफ भी कड़ा ऐक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले कार्यालय संभालने के बाद मध्य प्रदेश के सीएम ने मोहन यादव ने बुधवार को अपने पहले आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। इस आदेश में उन्होंने डीजे, साउंड बॉक्स के इस्तेमाल को लेकर निर्देश दिए थे। सीएम ने आदेश दिए थे कि धार्मिक स्थानों पर नियमों के मुताबिक ही लाउडस्पीकर बजाएं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निर्देश दिया है कि पुलिस अधिकारियों के पेन्डिंग पड़े प्रोमोशन के आदेशों को तुरंत पूरा किया जाए। इसी के साथ सीएम मोहन यादव सभी जिलों में एंटी स्क्वायड बनाने के आदेश पहले ही दे चुके हैं। यह दस्ता लाउडस्पीकरों, इत्यादि के गलत इस्तेमाल पर नजर रखेगा।
Ujjain News: सीएम मोहन यादव के एक्शन मोड, अब रंगदारों और मिलावटखोरों की खेर नही, मुख्यमंत्री ने जारी किए आदेश
