उत्तराखंड, राष्ट्रबाण। चार धाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बुरी खबर सामने आ रही है लगातार बारिश होने के कारण उत्तराखंड के चार धाम यात्रा के ऊपर बारिश का खतरा मंडरा रहा है ऐसे में यहां पर भूस्खलन होने से यात्री जगह जगह फस रहे हैं। गौरतलब है कि उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 के शुरू होने के साथ ही तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ दर्शन करने को पहुंच रही है। बदरीनाथ हाईवे पर 100 मीटर सड़क ध्वस्त हुई है,जबकि यमुनोत्री NH तीन दिन से बंद है। यूपी, एमपी, दिल्ली, राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों से तीर्थ यात्री बदरीनाथ, यमुनोत्री, केदारनाथ सहित चारों धामों में दर्शन करने को पहुंच रहे हैं। लेकिन, चिंता की बात है कि उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद भूस्खलन से हाईवे सहित सड़कें बंद हो रहीं हैं। सड़कें बंद होने की वजह से जगह-जगह तीर्थ यात्री फंस गए हैं। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। ऐसे में अब तीर्थ यात्रियों से अपील की जाती है कि वे चार धाम यात्रा पर जाने से पहले उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान जरूर ले लें। चमोली में गौचर के पास कमेड़ा में भारी बारिश के बाद सोमवार को हुए भूस्खलन से ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का 100 मीटर हिस्सा बह गया। इससे कई श्रद्धालु रास्ते में फंस गए। मार्ग खुलने में दो से तीन दिन लगने की संभावना है। पुलिस ने रुद्रप्रयाग और कर्णप्रयाग से वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करने की सलाह दी है। बदरीनाथ हाईवे चमोली जिले की सीमा पर कमेड़ा में 100 मीटर से अधिक वॉश आउट हो गया है। पहाड़ी से मलबा, पत्थर और बड़े बड़े बोल्डर सड़क को अपने साथ बहा ले गए है।