Badvani News: भरे मंच पर अपनी ही पार्टी के खिलाफ कह गए गुजरात के मंत्री, कहा: भारी मतों से हराकर भेजना

Rashtrabaan

    बड़वानी, राष्ट्रबाण। साल के अंत मे विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में राजनेताओं की भाषणबाजी अपने चरम पर है। लेकिन भाषण के दौरान कोई नेता अपनी ही पार्टी के खिलाफ बोल जाए, यह कम बार देखा गया है। दरअसल सोमवार को इंदौर की संभागीय जन आशीर्वाद यात्रा मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के जुलवानिया में पहुंची। इस यात्रा में शामिल होने के लिए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सहित खरगोन, बड़वानी और आसपास के कई दिग्गज बीजेपी नेता पहुंचे। इस दौरान राज्य के पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने सभा को संबोधित किया। मंच से बोलते हुए कई बार उनकी जुबान फिसली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, शिवराज के मंत्री के गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को गुजरात का मंत्री बता दिया। इसके बाद कहा कि बहुत ज्यादा वोटों से हराकर राजपुर का विधायक बनाकर भोपाल भेजना। वायरल वीडियो पर लोग मंत्री का खूब मजाक उड़ा रहे हैं। इस दौरान मंच पर बैठे नेताओं की तरफ इशारा करते हुए मंत्री ने कहा कि यही कहने के लिए ये सब लोग यहां आए हैं। मंत्री ने आगे कहा कि आप सब लोग जानते हैं कि मध्य प्रदेश की जो सरकार है, यह हम सब की सरकार है। उन्होंने कहा कि भगवान भी हमारे साथ है इसलिए बहुत अच्छी बारिश हुई है जबकि सब लोगों ने आस छोड़ दी थी। हद तो इस बात की है कि मंच पर कैबिनेट मंत्री की दो बार जुबान फिसली लेकिन किसी ने उन्हें टोका तक नहीं।

    error: Content is protected !!