बालाघाट, राष्ट्रबाण। पुलिस अधीक्षक बालाघाट समीर सौरभ के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को सायबर फ्रॉड एवं मोबाईल गुम होने की शिकायतों पर गंभीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये हैं। थाना स्तर पर शिकायते प्राप्त होने पर सायबर सेल बालाघाट तथा सायवर नोडल थाना कोतवाली द्वारा मोबाईल गुमने से संबंधित शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही करते हुये चोरी गये मोबाईलो को उनके मालिको को समय समय पर वापस किये जाते हैं। इस संबंध में सायबर सेल वालाघाट तथा सायबर नोडल थाना कोतवाली बालाघाट द्वारा पिछले कुछ समय में चोरी गये विभिन्न कंपनियों के 123 मोबाईल कीमत लगभग 22,00,000/- रूपये आज पुलिस अधीक्षक महोदय की उपस्थिति में आमजनों को वापस किये गये। वहीं बालाघाट पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की हैं कि अपने इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स को सम्भालकर रखें एवं किसी भी प्रकार के ऑन लाईन फ्रॉड के झांसे में न आये। यदि आपके साथ किसी प्रकार की सायबर धोखाधडी होती हैं तो तत्काल भारत सरकार के नेशनल सायबर क्राईम हेल्प लाईन नं. 1930 पर फोन कर निकटतम थाने को सूचित करें।