Balaghat News: मनकामेश्वर महादेव मंदिर में पांच दिवसीय श्री पार्थिव शिव पूजन 20 से 24 जुलाई तक

Rashtrabaan

बालाघाट, राष्ट्रबाण। श्रावण मास के पावन पर्व के उपलक्ष्य में 20 जुलाई से 24 जुलाई तक हास्पिटल कालोनी मानपुर (लालबर्रा) के श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर में पांच दिवसीय श्री पार्थिव शिव पूजन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। पांच दिवसीय श्री पार्थिव शिव पूजन आचार्य पंडित विमल मिश्रा द्वारा संपन्न होगा जो कि 20 जुलाई से 24 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा। जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष रणधीर सिंह सेंगर ने बताया कि प्रतिवर्ष श्रावण मास के शुभ अवसर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर में कराए जाते हैं, इसी उपलक्ष्य में पांच दिवसीय श्री पार्थिव शिव पूजन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी श्रद्धालु भक्तजनों धर्म प्रेमी बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्मलाभ अर्जित करने की समिति द्वारा अपील की गई है। श्री भोलेशंकर जन कल्याण समिति, हॉस्पिटल कालोनी लालबर्रा द्वारा पहुंचने की अपील की गई है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!