Balaghat News: जनपद मे बने नवनिर्मित वाहन स्टैंड के शेड को काटकर बनाई जा रही आजीविका कैंटीन

Rashtrabaan
Highlights
  • सामान्य सभा सामान्य प्रशासन की बैठक के बिना अनुमोदन करवाया जा रहा कार्य , जनपद सदस्यों ने जताई नाराजगी

बालाघाट/किरनापुर, राष्ट्रबाण। जनपद पंचायत किरनापुर में वाहनों के बेतरतीब इधर-उधर खड़े रहने से लोगों को जनपद में आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसके चलते जनपद पंचायत द्वारा वाहनों को व्यवस्थित तरीके से खड़ा रखने के लिए वाहन स्टैंड टीन शेड युक्त बनवाया गया था।लगभग दो लाख रूपए की लागत से बीते कुछ महीनों पहले ही जनपद पंचायत किरनापुर द्वारा वहां स्टैंड के लिए मजबूत शेड तैयार करवाया गया था। किंतु दो दिन पूर्व ही जनपद परिसर में आजीविका कैंटीन खोले जाने के लिए उक्त वाहन स्टैंड के मजबूत शेड को काट दिया गया है जिससे सदस्यों में नाराजगी जताई है ।बताया गया है की कैंटीन बनाने के लिए ना तो सामान्य सभा और ना ही सामान्य प्रशासन सभा की बैठक में इस प्रस्ताव को रखा गया, ना ही प्रस्ताव पर सदस्यो ने सहमति और न ही इसका अनुमोदन किया गया ।फिर भी जनपद पंचायत सीईओ द्वारा बिना सदस्यों की संज्ञान में ले उक्त कार्य के लिए स्वीकृति दे दी जिससे जनपद पंचायत किरनापुर के माननीय जनपद सदस्यों ने नाराजगी जताई है तथा एनआरएलएम के जिम्मेदार कर्मचारियों को बुलवाकर उक्त कार्य के संबंध मे जानकारी ली। जिस पर आजीविका मिशन के कर्मचारियों ने माननीय सदस्यों को बताया कि कलेक्टर कार्यालय से मिली पत्र के अनुसार सी ओ एम की स्वीकृति मिलने पर ही कैंटीन बनाने का कार्य किया जा रहा है जिसे माननीय सदस्यों ने इस बात की उन्हें कोई जानकारी नहीं होने पर आजीविका मिशन के कर्मचारियों को शीघ्र उक्त कार्य को रोकने के मौखिक निर्देश दिए हैं।

- Advertisement -

इस संबंध में जनपद सदस्यों ने जानकारी में बताया कि शासन की ₹ दो की राशि से टीन शेड का निर्माण कार्य करवाया गया था। जिससे कि जनपद पंचायत में दूर दराज गांवों से आने वाले लोग अपने वाहनों को बारिश एवं धूप से बचाने इस शेड के नीचे सुरक्षित खड़ा कर सकें। इससे एक तरफ तो पूर्व में जहा जनपद परिसर में इधर-उधर कही भी बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े रहा करते थे। जिसके कारण वाहनों को व्यवस्थित तरीके से खड़ा रखने के लिए शेड में लगाए जाने लगी थी किंतु अभी दो दिन पूर्व ही जनपद पंचायत परिसर में आजीविका कैंटीन प्रारंभ करवाने के लिए कैंटीन दुकान का लोहे का फेम खड़ा करवाने वाहन स्टैंड के एक साइड को काट दिया गया जो की एक तरह से शासन की राशि से बनाए गए पैसों का दुरुपयोग होना इंगित करता है जबकि जनपद परिसर में कैंटीन बनाने के लिए बाजू में ही रिक्त भूमि है किंतु जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अपनी मनमर्जी से काम करती हुई बिना सदस्यों के उक्त बात को संज्ञान में लाए बिना उक्त कार्य के लिए स्वीकृति प्रदान की गई जिससे जनपद सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की है। तथा वाहन शेड को पुनः यथावत बनाएं जाने की मांग की है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!