शिवपुरी, राष्ट्रबाण। नवविवाहिता से सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है। जहां लिफ्ट देने के बहाने 3 युवकों ने एक महिला की अस्मत लूट ली है। घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल घटना मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र की बताई जा रही है जब नवविवाहिता अपने मायके से ससुराल जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान लिफ्ट देने के बहाने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय महिला शनिवार को मायके जाने के लिए अशोकनगर के डुंगासरा के लिए निकली थी। जबकि उसका पति उसे साथ ले जाने के लिए जाने वाला था लेकिन किन्ही कारणों से समय पर नही पहुँच सका। पति के लेट हो जाने के चलते नवविवाहिता पैदल ही अपनी ससुराल की ओर निकल पड़ी थी। उसी दौरान बाइक सवार युवकों ने विवाहिता को लिफ्ट देने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म कर लिया। पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले चारों आरोपी विक्रम पुत्र गिर्राज किरार, छोटू पुत्र बुंदेल चढ़ार, हरिओम पुत्र अर्जुन जाटव, अरबाज पुत्र बबलू खान को गिरफ्तार कर लिया।
- Advertisement -
पुलिस को नवविवाहिता ने बताई आपबीती…
- Advertisement -
घटना के बाद नवविवाहिता द्वारा पुलिस को दिए बयान में बताया गया कि वह 21 जुलाई की शाम घुरवार रोड पर खड़ी होकर अपने पति के आने का इंतजार कर रही थी, तभी दो लड़के मोटरसाइकिल से आए और बोले कि आपको कहा जाना है। मैंने कहा कि अखाई नदी तक जाना है, जब उन्होंने लिफ्ट ऑफर की तो मैं उनकी मोटरसाइकिल पर पीछे बैठ गई। वह दोनों लड़के बिजरोनी से दो किलोमीटर आगे जाकर खेत में ले गए, जहां उन दोनों ने पहले मेरा मोबाइल छीन लिया और फिर मेरे साथ बारी-बारी मेरे साथ गैंगरेप किया। इसी दौरान थोड़ी देर बाद एक बाइक से दो और लड़के वहां आ गए, जिनमें से एक लड़के ने भी मेरे साथ रेप किया। एक लड़का वहीं पर खड़ा था, जो निगरानी कर रहा था। फिर दोनों लड़के मुझे छोड़कर चले गए। कुछ देर बाद मेरे पति मौके पर पहुंचे, जहां मैंने उन्हें सारी आपबीती घटना बताई। नवविवाहिता ने बदरवास थाने में पहुंचकर आज रात की शिकायत दर्ज कराई थी।