Balaghat News : मंडी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों पर लग रहे अवैध वसूली के आरोप

Rashtrabaan
Highlights
  • धान का वाजिब दाम नहीं मिलने पर वारासिवनी मंडी में अपनी उपज विक्रय करने पहुंच रहे किसान
  • सरकार ने किया था वादा जल्द ही खरीदी जाएगी रबी की फसल समर्थन मूल्य पर

लालबर्रा, राष्ट्रबाण। लालबर्रा क्षेत्र अंतर्गत किसानों के द्वारा रबी की फसल लगाई गई है फसल लगाने के बाद और गहाने के बाद लालबर्रा के व्यापारियों के द्वारा कम दाम में फसल खरीदा जा रहा है, जबकि किसान को यह उचित नहीं लग रहा जिससे किसान अपनी फसल को बेचने के लिए वारासिवनी मंडी की ओर रुख कर रहा है परंतु यहां भी उसे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जहां कृषि उपज मंडी विभाग के अधिकारी कर्मचारी के द्वारा किसानों को वारासिवनी मंडी में विक्रय करने के लिए लेकर जा रहे हैं उनके धान से भरे वाहन को रोक कर वारासिवनी मंडी धान बेचने ले जाते समय वारासिवनी मंडी धान बेचने ले जाते समय धान से भरे ट्रैक्टर व अन्य चौपाहिया वाहनों को रोककर अवैध वसूली करने का भी आरोप लगाया है ऐसे अधिकारी कर्मचारी पर कार्रवाई करने की मांग किसानों ने शासन प्रशासन से किया है। किसानों का कहना है क्या हमने रबी सीजन में धान की फसल का उत्पादन कर लिया है परंतु लालबर्रा के व्यापारी कम दाम में खरीद रहे हैं एवं वारासिवनी मंडी में अधिक दाम में धान खरीदी जा रही इसलिए लालबर्रा क्षेत्र के किसान अपनी उपज को विक्रय करने के लिए ट्रेक्टर में लेकर जाते हैं वहीं जब लालबर्रा क्षेत्र के किसानों के द्वारा अपनी उपज को विक्रय करने के लिए वारासिवनी मंडी लेकर जाते हैं कृषि उपज मंडी विभाग लालबर्रा के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा कभी लालबर्रा से मानपुर तो कभी बकोड़ा से गणेशपुर के बीच में किसी भी स्थान पर धान से भरे ट्रैक्टर को रोककर बिना अनुमति के धान विक्रय किए जाने का आरोप लगाते हुए राशि की मांग की जाती है किसान डर जाता है और रुपए भी दे देता है। इस तरह से किसानों को आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है जबकि यही बात करें तो ट्रकों के माध्यम से कभी समनापुर मार्ग तो कभी बालाघाट वाले मार्ग पर न जाने कितने सारे ट्रक और चावल भर कर जाते हैं जहां अधिकारियों के द्वारा उन्हें रोका नहीं जाता।

- Advertisement -

अवैध वसूली करना बंद करें मंडी विभाग के कर्मचारी अधिकारी : मनीष कुशवाहा

युवा नेता मनीष कुशवाहा ने बताया कि किसानों के द्वारा रबी सीजन में लगाई गई धान की फसल की कटाई कर उसे गहा लिया गया है और इस फसल को लालबर्रा के व्यापारियों के द्वारा कम दामों में खरीदा जा रहा है इसलिए किसान अपनी फसल को वारासिवनी मंडी में अधिक दाम में बेचने के लिए ट्रैक्टर के माध्यम से लेकर जाते हैं लेकिन लालबर्रा मंडी विभाग के कर्मचारी अधिकारी किसी भी स्थान पर खड़े होकर किसानों के धान से भरे ट्रैक्टरों या अन्य किसी साधन को रोककर उनसे अवैध वसूली करते हैं। जिससे किसान बड़ा परेशान है मंडी विभाग के अधिकारी कर्मचारी टैक्स के नाम पर चोरी करते हैं साथ ही रोजाना छोटे-बड़े वाहनों को रोककर अवैध वसूली करते हैं इसलिए जिला प्रशासन से मांग है की मंडी विभाग के अधिकारी कर्मचारी जो किसानों को परेशान कर रहे हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें ताकि किसानों को परेशान ना किया जाए अगर जबरदस्ती किसानों को रोककर उन्हें परेशान किया जाता है तो किसानों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जवाबदारी शासन- प्रशासन की होगी।
किसानों ने भी अपनी परेशानी बताये कि हम स्वयं अपनी फसल ट्रैक्टर व पिकअप से अधिक दाम में बेचने के लिए वारासिवनी लेकर जाते हैं, दो तीन चार किसान मिलकर जाते हैं कृषि मंडी विभाग के कर्मचारी परेशान करते हैं। कृषि मंडी के अधिकारी ने उन पर लगाए गए अवैध वसूली के आरोप को निराधार और बेबुनियाद बताया है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!